कंधे पर बाइक उठाकर रेलवे ट्रैक पार करता युवक, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक बाइक को कंधे पर उठाकर फाटक को क्रॉस कर रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक बाइक को कंधे पर उठाकर फाटक को क्रॉस कर रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bike viral video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक बंद है, लोग ट्रेन गुजरने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन तभी एक युवक ऐसी हरकत कर बैठता है जो न सिर्फ खतरनाक है बल्कि उसकी जान भी ले सकती थी.

आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया? 

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक के दोनों ओर बैरिकेड्स गिरे हुए हैं और सभी लोग रुककर ट्रेन के निकलने का इंतजार कर रहे हैं. तभी अचानक एक युवक अपनी बाइक उठाकर कंधे पर रखता है और फाटक के साइड से रेलवे ट्रैक पार करने लगता है. यह नजारा वहां मौजूद लोगों के लिए हैरानी से भरा होता है. कोई समझ नहीं पाता कि युवक ऐसा जोखिम क्यों उठा रहा है.

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

इस दौरान युवक ने जिस लापरवाही से ट्रैक पार किया, वह बेहद चिंताजनक है. अगर उस समय ट्रेन आ जाती, तो उसकी जान जाना तय था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. कुछ लोग जहां इसे बेवकूफी की हद बता रहे हैं, वहीं कुछ ने युवक को जमकर ट्रोल किया है.

ये भी पढ़ें- बाबा की 8 फीट की लंबी लौकी, देख लोगों ने कहा- "पंचायत के प्रधान जी खोज रहे हैं"

देख लोगों ने क्या कहा? 

एक यूजर ने लिखा कि अगर ट्रेन आ जाती तो ये वीडियो आखिरी बन जाता. वहीं एक अन्य यूजर कहा कि कानून तोड़ने की ये नई स्टाइल है, जहां स्टंट दिखाने के चक्कर में जान की कीमत भी नहीं समझी जाती. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?

यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल

यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

Viral Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment