/newsnation/media/media_files/2025/07/17/viral-lauki-viral-video-2025-07-17-16-41-17.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो आंखों को चकमा दे देता है. कभी जानवरों के अनोखे कारनामे वायरल होते हैं तो कभी इंसानों के हाथों में दिखती अजीब चीजे सबका ध्यान खींच लेती हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स के हाथ में नजर आ रही है करीब 8 फीट लंबी लौकी. जी हां, इतनी बड़ी लौकी कि देख कोई भी हैरान रह जाए.
अरे बाबा ये क्या है?
इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग बाबा सड़क पर चलते हुए नजर आते हैं और उनके कंधे पर टिकी होती है एक बेहद विशाल लौकी. वीडियो में एक युवक हैरानी से पूछता है कि बाबा, ये क्या ले जा रहे हो? इस पर बाबा मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, “भिंडी है.” बाबा का ये जवाब सुनकर खुद युवक और बाबा दोनों हंसने लगते हैं.
8 फीट की लौकी का वीडियो वायरल
वीडियो देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा कि वाकई में लौकी इतनी लंबी हो सकती है. जहां आम तौर पर बाजार में 1 से 2 फीट की लौकी ही देखने को मिलती है, वहीं 8 फीट लंबी लौकी देख हर कोई दंग है. हालांकि वीडियो कहां का है, इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट्स में यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब, इतनी लंबी लौकी तो हमने सपने में भी नहीं देखी थी.” वहीं एक और यूजर ने मजाक में कहा, “इस लौकी से तो पूरे मोहल्ले का खाना बन जाएगा.”
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल