/newsnation/media/media_files/2025/03/19/TPpF0dJ0zOBlQJZvNA9q.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Ichchadhari Nag: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुद को ‘इच्छाधारी नाग’ बताने का दावा कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रिपोर्टर से बातचीत कर रहा है और कह रहा है कि हर रात 12 बजे उससे मिलने ‘इच्छाधारी नागिन’ आती है. यह अजीबोगरीब दावा सुनकर लोग हैरान हैं और वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या सच में युवक है इच्छाधारी नाग?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैमरे के सामने अपने दांत दिखा रहा है और दावा कर रहा है कि वह इच्छाधारी नाग है. रिपोर्टर भी इस घटना को कवर कर रहा है और युवक से सवाल-जवाब कर रहा है. युवक ने अपनी बातों को साबित करने के लिए कुछ खास तर्क नहीं दिए, लेकिन उसका कहना है कि इच्छाधारी नाग-नागिन की दुनिया के बारे में आम लोग नहीं जानते.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे मनोरंजन का साधन मान रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर यह युवक कौन है और क्या सच में इच्छाधारी नाग जैसी कोई चीज होती है?
ये भी पढ़ें-"अपनी बेटी से शादी कर ली तो क्या दिक्कत है," जब शख्स ने खोला ऐसा राज!
सच्चाई क्या है?
अभी तक इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो ‘इच्छाधारी नाग’ जैसी किसी चीज का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. यह सिर्फ पौराणिक कथाओं और लोककथाओं में सुनाई देने वाली बात है. वहीं, यह किसी व्यक्ति की कल्पना हो सकती है या फिर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के लिए बनाया गया वीडियो हो सकता है.
आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर कई फेक वीडियो और अफवाहें फैलती रहती हैं. ऐसे में किसी भी वायरल वीडियो पर आंख मूंदकर भरोसा करने के बजाय उसकी सच्चाई की जांच करना जरूरी है. इच्छाधारी नाग की अवधारणा वैज्ञानिक तौर पर सही नहीं मानी जाती, इसलिए इस वीडियो को भी पूरी तरह सच मानने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’