/newsnation/media/media_files/2024/12/13/Q19KWxATDNpQFcpsb5pn.jpg)
वायरल वीडियो (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिला जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं, जिसके देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स को तलाक पार्टी मनाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.
युवक सेलिब्रेट करता है डिवोर्स पार्टी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक पार्टी सेलेब्रेट कर रहा होता है. अगर युवक के बैकग्राउंड पर लगे पोस्ट को देखिएगा तो चौंक जाएगा. पोस्ट पर लिखा हुआ है, मनजीत संग कोमल विवाह 30.06.2020. इसके बाद पोस्टर तलाक की तारीख है. जिसमें युवक की तलाक 01.08.2024 यानी युवक के शादी के 4 साल के बाद तलाक हो जाता है.
वीडियो में देख सकते हैं कि वो खुशी केक काटते हुए नजर आ रहा है. युवक के साइड में एक पूतला है, जिसे पकड़कर वो फोटो क्लिक करवा रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पार्टी पर उसने दोस्तों को भी बुलाया है. युवक बड़े ही खुशी से तलाक पार्टी मनाई.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सच में भाई आपका ये वीडियो दिल को छू लिया है. एक यूजर ने लिखा कि आपको बधाई भाई कि आपको निजात मिल गया. एक यूजर ने लिखा कि मेरे से पूछो लो भाई, हम ये झेल चुके हैं.
वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आप देखते जाइए, अब शादियां कम तलाका ज्यादा होगा. एक यूजर ने लिखा कि दुख हो सुख पार्टी रुकना नहीं चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे भी बुला लिये होते हैं, मुझे भी कल ही मिला है.
ये भी पढ़ें- "बच सकती थी अतुल की जान..." इस महिला जज को देख लोग हैरान!