"बच सकती थी अतुल की जान" इस महिला जज की हो रही है जमकर चर्चा

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला जज ने एक महिला के ऊपर ही सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो वाकई में दिल को सुकून देने जैसा है. 

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला जज ने एक महिला के ऊपर ही सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो वाकई में दिल को सुकून देने जैसा है. 

author-image
Ravi Prashant
New Update
Atul Subhash Suicide Case update

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष के केस के बाद कई सारे वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ वीडियो में अतुल के समर्थन में देखा जा रहा है. वहीं कई ऐसे वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें जज की तारीफ की जा रही है. हम आपके साथ एक ऐसा ही महिला का जज का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी इस महिला जज के फैन हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला जज ने एक महिला के ऊपर ही सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो वाकई में दिल को सुकून देने जैसा है. 

Advertisment

महिला जज लगाती हैं औरत का क्लास

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला जज कहती हैं, कोर्ट आप ये नहीं बताए कि किसी इंसान की पर मंथ 6, 16, 300 की जरुरत होगी. क्या इतना महीने में खर्च कर सकता है? एक महिला इतना पैसा खर्च कर सकती है? महिला जज कहता हैं कि अगर आप चाहते हैं कि इस मामले में कोर्ट जजमेंट दे तो आप एक्चुअल अमाउंट बताएं.

अगर आप इतना पैसे करेंगे तो कोर्ट ग्रांट नहीं करेगा. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिला जज काफी सख्ती से पेश आती हैं और निर्देश देती हैं. इस कोर्ट हियरिंग को देख लगता है कि किसी कपल के तलाक के मामले का सुनवाई चल रही है. इस दौरान ही महिला जज महिला के पक्ष पर भड़क जाती हैं. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि देश में ऐसी ही जज की जरुरत है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर अतुल को ये जज मिली होती हैं तो उसकी जान बच जाती है.

एक यूजर ने लिखा कि काश अतुल सुभाष का केस इस महिला जज के पास होता है. अगर उनके पास होता तो आज अतुल की जिंदगी बच जाती. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे जज नहीं मिलेंगे. एक यूजर ने लिखा कि दिया लेकर ढुंढने पर महिला जज नहीं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- 'अश्लील वीडियो हो जाएगा अपलोड..." स्कैमर्स ने फोन पर युवकों हड़काया!

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi latest video Viral Khabar Update Atul Subhash Suicide Case Atul Subhash Murder Case Atul Subhash Case Atul Subhash Suicide Case Update:
      
Advertisment