/newsnation/media/media_files/2024/12/12/Dy0PlWH10YgKzuTsoJ0c.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज वायरल वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार वीडियो इंसान को सोचने पर के लिए मजबूर कर देता है. एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका सर्तक हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को स्कैम कॉल आता है, जिसमें स्कैमर्स युवक फंसाने की कोशिश करता है. सोशल मीडिया पर इस स्कैमर्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तुम्हारा पॉर्न वीडियो होगा अपलोड
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि युवक स्कैमर से बात कर रहा होता है. स्कैमर कहता है कि आपका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा. आपके जानने वाले-पहचानने वाले लोगों के पास ये वीडियो चला जाएगा. ये वीडियो भारत में बच्चा-बच्चा देखेगा. अगर आप सम्मानित घर से होंगे तो आप कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
इस पर युवक स्कैमर्स से कहता है कि क्या करे फिर, वीडियो में आप सुन सकते हैं कि स्कैमर युवक को धमकी देते हुए कहता है कि क्या करना है, तुमको सब समझ में आ जाएगा.
6 महीने का डाटा होगा डिलीट
स्कैमर आगे कहता है कि तुम पर मुकदमा दर्ज कर रहा हूं और पुलिस-प्रशासन को भेज रहा हूं. इस पर युवक कहता है कि नहीं भईया नहीं. इस पर स्कैमर कहता है कि तुम्हारे फोन का डाटा 6 महीने का है. तो बेटा तुम्हें कोई बचा नहीं सकता है. इस पर युवक कहता है कि सर मुझे माफ कर दीजिए. इस पर स्कैमर कहता है कि ठीक डाटा डीलिट हो जाएगा लेकिन इसके लिए चार्ज लगेंगे.
Scam-Call Kalesh pic.twitter.com/3w8erKlpA1
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 11, 2024
ऐसे रहे जागरुक
वीडियो में आगे स्कैमर और युवक के बीच होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक तो जागरुक होते हैं, इसलिए बच जाते हैं लेकिन उनका क्या? जो लोग इस तरह के स्कैम के बारे में नहीं जानते हैं. ऐसे में उन्हें ये वीडियो देखना चाहिए और जागरुक होना चाहिए कि अगर इस तरह के स्कैमर्स का कॉल आता है तो तुंरत काट दे. वीडियो पर कई लोगों ने रिप्लाई किया है.
ये भी पढ़ें- Kiss के चक्कर में सांप ने शख्स का नोचा मुंह, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो