/newsnation/media/media_files/2024/12/12/lLMeetu3AXmiowKvYT6t.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो ही हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक सांप और शख्स के बीच अजीबोगरीब कारनामा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर सांप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सांप के साथ मस्ती पड़ती है भारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के सांप के साथ मस्ती कर रहा होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि सांप को अपने हाथों में लेकर उसे चुनौती दे रहा होता है. शख्स ये भूल जाता है कि वो सांप कोई खिलौना नहीं है. शख्स लगातार सांप के साथ मस्ती कर रहा होता है. आप देख सकते हैं कि सांप कई बार युवक के मुंह के एकदम से करीब आ जाता है.
एक पल के लिए लगता है कि सांप के अटैक का शिकार हो गया है लेकिन शख्स बच जाता है. हालांकि, इसके बाद भी शख्स रुकता नही हैं और परिणाम में सांप युवक की मुंह को नोच ही लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप युवक के मुंह पर अटैक कर देता है.
— Second before disaster (@NeverteIImeodd) December 11, 2024
ये भी पढ़ें- मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, खुलेआम किया KISS, पब्लिक देख रह गई दंग!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों को ऐसी मस्ती करी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई वो सांप था, तुमने क्या समझा? एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, सांप न्याय किया है.
ऐसे बार-बार क्या परेशान किया जाता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. कुछ लोगों ने शख्स को ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि सांप ने सही किया है. अरे भाई क्यों परेशान कर रहे थे तुम?
ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में टॉवल पहनकर लड़कियों ने मारी एंट्री, देख यात्रियों में मच गई खलबली