बाइक पर मगरमच्छ लेकर निकले युवक, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाइक पर विशालकाय मगरमच्छ लेकर जाते हुए नजर आ रहा है. पहली नजर में वीडियो असली लगता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाइक पर विशालकाय मगरमच्छ लेकर जाते हुए नजर आ रहा है. पहली नजर में वीडियो असली लगता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video crocodile

वायरल एआई वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो कई बार हमारी आंखों को धोखा दे जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल ही में सामने आए एक वीडियो को लेकर भी हो रहा है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक बाइक पर सवार हैं. ड्राइवर बाइक चला रहा है जबकि पीछे बैठा युवक अपने हाथों में एक विशालकाय मगरमच्छ लिए हुए है.

Advertisment

भाई ने तो कमाल कर दिया

वीडियो में मगरमच्छ की लंबाई और उसकी शक्ल देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. ऐसा लग रहा है जैसे कोई फिल्मी सीन हो, जहां एक खतरनाक जानवर को इंसान काबू में लेकर सड़क पर बेधड़क घूम रहा हो. बाइक पर बैठे दोनों युवक सामान्य नजर आते हैं, जैसे मगरमच्छ उनके लिए कोई बड़ी बात ही नहीं.

यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरानी जता रहे थे और कई ने इसे खतरनाक बताया. कुछ लोगों ने यहां तक लिखा कि “इतनी हिम्मत तो रेस्क्यू टीम की भी नहीं होती.” लेकिन कुछ देर बाद जब वीडियो को ध्यान से देखा गया और टेक्नोलॉजी की नजर से जांचा गया, तो सच्चाई सामने आई.

ये एआई से बनाया गया वीडियो

दरअसल, यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया था. वीडियो में कई विजुअल गड़बड़ियां और डीपफेक जैसे एलिमेंट्स पाए गए, जो साफ इशारा करते हैं कि यह एक डिजिटल क्रिएशन है.

इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है, वह हमेशा सच नहीं होता. AI टेक्नोलॉजी के जरिए इस तरह के वीडियो इतने रियलिस्टिक लगते हैं कि आम लोग आसानी से भ्रमित हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

Viral Video Viral crocodile viral news in hindi
      
Advertisment