/newsnation/media/media_files/2025/08/27/viral-python-video-4-2025-08-27-20-39-53.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी में नहा रहा होता है. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है, लेकिन अचानक ही उसके सामने नदी के भीतर से एक विशालकाय अजगर निकल आता है.
अजगर को थाम लेता है युवक
अजगर का मोटा शरीर देखकर किसी का भी डर से हाल बेहाल हो जाए, लेकिन युवक घबराने के बजाय उसे पकड़ लेता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही युवक अजगर को थामता है, सांप खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है.
अजगर बार-बार अपने शरीर को मरोड़ते हुए युवक पर कुंडली कसने की कोशिश करता है, ताकि उसे दबोच सके. मगर शख्स पहले से सतर्क और तैयार दिखता है. वह अजगर की हर चाल को नाकाम करता है और पूरी ताकत से उसे काबू में कर लेता है.
अजगर के साथ ऐसे कैसे कोई कर सकता है?
लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि जिस सांप के पास मिनटों में शिकार को लपेटकर उसकी सांस रोक देने की क्षमता होती है, उसे युवक ने बिना किसी डर के हाथों से थाम लिया. यह नजारा देखने में जितना रोमांचक था, उतना ही खतरनाक भी था.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि युवक ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया, क्योंकि अजगर जैसे सांप बेहद शक्तिशाली और खतरनाक माने जाते हैं. वे अपने शिकार को सीधे काटकर जहर नहीं फैलाते, लेकिन अपनी कुंडली में कसकर उसका दम घोंट देते हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि अजगर अपने से कई गुना बड़े शिकार तक को निगल जाने की क्षमता रखते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
हालांकि, वीडियो में युवक ने जैसे अजगर को काबू किया, उससे उसकी हिम्मत और ताकत दोनों झलकती हैं. लेकिन यह भी सच है कि इस तरह की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है. वन्यजीव विशेषज्ञ लगातार यह चेतावनी देते रहे हैं कि जंगली सांपों या किसी भी विषधर प्रजाति से दूरी बनाए रखना ही सबसे सुरक्षित उपाय है.
ये भी पढ़ें- कार के शीशे पर अचानक आ गया सांप, तेजी से वायरल हो रहा