/newsnation/media/media_files/2025/08/27/viral-video-snake-2-2025-08-27-16-32-50.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार पर अचानक से सांप दिखाई देता है. खास बात यह है कि सांप सीधे कार के शीशे पर चढ़ा हुआ होता है और बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आता है. यह नजारा इतना डरावना लगता है कि देखने वालों की भी सांसें थम जाएं.
सांप आक्रमक मोड में होता है
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कार के अंदर बैठी कुछ महिलाएं घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं. वे लगातार कार को रोकने और सांप से बचने की कोशिश करती हैं. लेकिन इस दौरान सांप काफी आक्रमक मोड में होता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस जगह का है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सांप का अचानक कार पर आ जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि यह घटना बेहद खतरनाक हो सकती थी क्योंकि सांप का आक्रामक व्यवहार अंदर बैठे लोगों को डरा देने वाला था. वहीं कुछ लोगों ने इसे देखकर मज़ाकिया प्रतिक्रियाएं भी दीं और लिखा कि सांप को भी शायद कार में सवारी करनी थी.”
ऐसा कब होता है?
बता दें कि अक्सर बारिश के मौसम या जंगल के नजदीक बसे इलाकों में सांप खुले स्थानों पर निकल आते हैं. कई बार वे गाड़ियों के इंजन, पहियों या यहां तक कि शीशों पर भी चढ़ जाते हैं. हालांकि सांप का आक्रामक रूप देख यह घटना और भी विचलित कर देने वाली लगती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को लेकर यह भी बहस शुरू हो गई है कि क्या यह वाकई असली घटना है या फिर एडिटिंग की मदद से बनाया गया कोई कंटेंट. कुछ यूजर्स ने स्लो मोशन में क्लिप देखने के बाद दावा किया कि सांप की हरकतें सामान्य नहीं लग रही थीं. वहीं, कई लोग इसे बिल्कुल वास्तविक मान रहे हैं और दूसरों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
भले ही वीडियो का स्रोत और इसकी सच्चाई स्पष्ट न हो, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. यह वीडियो हमें यह भी याद दिलाता है कि वायरल कंटेंट पर यकीन करने से पहले उसकी पड़ताल करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, वीडियो वायरल