/newsnation/media/media_files/2025/09/20/viral-video-25-2025-09-20-18-07-09.jpg)
वाइल्डलाइफ वीडियो वायरल Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक शेर के बेहद करीब पहुंचकर उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. चंद सेकेंड का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर रहा है.
शेर के साथ मस्ती?
वीडियो की शुरुआत में युवक कैमरे के सामने खड़ा दिखाई देता है. उसके पीछे कुछ ही दूरी पर शेर मौजूद होता है. युवक लगातार कैमरे में रिकॉर्डिंग करता रहता है और धीरे-धीरे शेर के बिल्कुल करीब पहुंच जाता है. जैसे ही शेर को युवक की हरकत का एहसास होता है, वह अचानक गरजता है और आक्रामक अंदाज में उसकी तरफ बढ़ता है. यह देखकर कुछ पल के लिए माहौल खौफनाक हो जाता है.
इस शेर को क्या हो जाता है?
हालांकि, आश्चर्य की बात यह रही कि शेर अगले ही पल शांत हो जाता है और पीछे हट जाता है. युवक का भाग्य अच्छा रहा कि वह इस जानलेवा स्थिति से सुरक्षित निकल पाया. इस दौरान भी युवक मोबाइल कैमरे से रिकॉर्डिंग बंद नहीं करता और लगातार वीडियो बनाता रहता है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के भावनगर इलाके का है. हालांकि, न्यूज नेशन इस दावे की पुष्टि नहीं करता. वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई यूजर्स ने युवक की हरकत को लापरवाही और जान से खेलने जैसा बताया है. उनका कहना है कि जंगली जानवरों से इस तरह नजदीकी किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. वहीं, कुछ लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि युवक ने सिर्फ चर्चा में आने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
क्या कहते हैं वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट?
वन्यजीव विशेषज्ञ भी लगातार आगाह करते रहे हैं कि शेर और बाघ जैसे जानवरों से दूर रहना चाहिए. जरा-सी उत्तेजना पर ये शिकारी जानवर हमला कर सकते हैं और ऐसी स्थिति में जान बचाना मुश्किल हो जाता है.
फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक कौन है और उसने यह जोखिम क्यों उठाया. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सोशल मीडिया की सनक और लाइक्स की चाहत में लोग अपनी जान को दांव पर लगाने से भी नहीं हिचक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक का “ऑयल कुमार”, 30 साल से पी रहा इंजन ऑयल