/newsnation/media/media_files/2025/09/20/oil-kumar-2025-09-20-16-25-28.jpg)
ऑयल कुमार Photograph: (IG)
कर्नाटक के शिवमोगा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स, जिसे लोग “ऑयल कुमार” के नाम से जानते हैं, दावा करता है कि वह पिछले 30 सालों से इंजन ऑयल पी रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह चावल और रोटी खाने से इनकार कर सीधे बोतल से मोटर ऑयल पीते हुए दिख रहा है. उसका कहना है कि वह रोजाना 7-8 लीटर इंजन ऑयल पीता है और साथ ही चाय भी.
अब तक नहीं हुआ है कुछ
दिलचस्प बात यह है कि कुमार का दावा है कि उसने कभी किसी बड़ी बीमारी का इलाज नहीं करवाया और न ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उसका मानना है कि उसकी यह क्षमता “आध्यात्मिक विश्वास” से आती है. लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स इस अनोखी आदत को बेहद खतरनाक मानते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इंजन ऑयल में पेट्रोलियम-बेस्ड प्रोडक्ट्स, हेवी मेटल्स और जहरीले एडिटिव्स होते हैं जो शरीर को धीरे-धीरे अंदर से खत्म कर देते हैं.
क्या इंजन ऑयल खतरनाक नहीं होता है?
इसमें Polycyclic Aromatic Hydrocarbons (PAHs) मौजूद होते हैं, जो सीधे तौर पर कैंसर का कारण बन सकते हैं. हेवी मेटल्स जैसे आयरन, कॉपर और लेड अंगों में जमा होकर स्थायी नुकसान पहुंचाते हैं. जहरीले एडिटिव्स जैसे Zinc dialkyldithiophosphate (ZDTP) और Magnesium sulfonates लिवर और नर्वस सिस्टम को डैमेज करते हैं. कंटैमिनेंट्स यानी कार्बन कण, फ्यूल रिज़िड्यू और पानी मिलकर ज़हर का काम करते हैं.
स्वास्थ्य पर असर, एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक इंजन ऑयल पीने से ये खतरे सामने आते हैं.
- कैंसर: लिवर, फेफड़े और त्वचा का कैंसर
- नर्वस सिस्टम डैमेज: हाथ-पैरों में कमजोरी और मांसपेशियों पर असर
- प्रजनन क्षमता पर असर: बांझपन और प्रजनन तंत्र की गड़बड़ी
- अंगों को नुकसान: लिवर और किडनी स्थायी रूप से प्रभावित
- फेफड़ों पर असर: केमिकल न्यूमोनाइटिस यानी फेफड़ों की सूजन और सांस लेने में कठिनाई
इंजन ऑयल ज़हर के लक्षण
मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजन ऑयल के ज़हर से ये लक्षण दिख सकते हैं:
- आंखों की रोशनी कम होना
- इंजन ऑयल ज़हर के लक्षण
- मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजन ऑयल के ज़हर से ये लक्षण दिख सकते हैं:
- आंखों की रोशनी कम होना
- गले और जीभ में जलन
- पेट दर्द, दस्त और खून वाली स्टूल
- लो ब्लड प्रेशर और चक्कर
- सांस लेने में तकलीफ़ और पूरे शरीर में जलन