सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैराने करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि कहीं आप से रिलेट ना हो जाए. दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक युवक गुस्से में देखा जा सकता है. सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गुस्से में तोड़ देता है सारे टाइल्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नजर आ रहा है. शख्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. गुस्से में आकर वह लोहे के औजारों से घर के टाइल्स पर हमला कर रहा है. जिसके कारण सभी टाइल्स टूट रहे हैं. युवक लगातार ऐसा कर रहा है और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
युवक की इस हरकत को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब काम के बाद मालिक ने पैसे नहीं दिए तो गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया और सारी टाइल्स तोड़ दीं. हालांकि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- सामने से आ रही है ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, मौके पर मारे गए युवक!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोई अगर ऐसा काम कर रहा है तो सोचिए उसके मालिक कितना प्रताड़ित किया होगा.
एक यूजर ने लिखा कि अरे टाइल्स तोड़ने वाले हैं इसलिए वो नौटंकी करके वीडियो शूट करवा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहिए, अगर मालिक पैस नहीं दे रहा है तो ये तरीक बिल्कुल भी सही नही है. वीडियो कई लोगों ने अपनी अलग-अलग राय दी है.
ये भी पढ़ें- मेरी भक्ति को नकली कहा जा रहा है....अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, ट्रोलर्स को दिया खुली धमकी