Viral Video : सामने से आ रही है ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, मौके पर मारे गए युवक!

सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद गुस्सा भी आता है कि आज के युवा क्या कर रहे हैं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
train selfie accident

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद गुस्सा भी आता है कि आज के युवा क्या कर रहे हैं? एक ऐसा ही हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो सच में देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल , एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार शख्स ट्रेन के साथ वाीडियो बना रहे होते हैं औऱ बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. 

Advertisment

ट्रैक के ऊपर बनाते हैं रील

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक दिखाई दे रहे हैं. सभी ट्रैक के किनार पर हैं और सेल्फी वीडियो बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वो भी ट्रेन के साथ. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन आता है युवक वीडियो शूट करने के लिए रेडी हो जाते हैं. लेकिन वो भूल जाते हैं, जहां पर वो खड़े हैं, वहां से मौत काफी नजदीक है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन आता है एक युवकी बुरी तरह से टकरा जाता है. अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि बाकी भी युवक बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बांग्लादेश का है.  हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- "सलमान खान जी को माफ कर दो....." जब मुस्लिम युवती ने लॉरेंस से लगाई गुहार!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

बता दें कि इस तरह के आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिसमें युवकों को ट्रैक के ऊपर रील बनाया देख जाता है. कई बार ऐसे रील के चक्कर में युवकों ने अपनी जान गवाई है. जैसे इस वीडियो में देखा कि कैसे युवक मौत को छूकर वापस आ जाते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी गुस्सा जाहिर की है और इन युवकों को ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए चक्कर में ऐसे ही मौत होती है. एक यूजर ने लिखा कि आज की पीढ़ी रील के चक्कर में जान देने के लिए तैयार है.

Reel Viral News Train Viral Khabar Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Video
      
Advertisment