/newsnation/media/media_files/2025/04/02/aewbWhFS1MQ2AoJsiUF6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए डिलीवरी बॉय बन जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गर्ल्स हॉस्टल के बाहर हाथ में एक पार्सल लिए खड़ा है, जिससे ऐसा लगे कि वह किसी सामान की डिलीवरी करने आया हो. लेकिन असल में उसका मकसद अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना था.
दरवाजे पर होती है मुलाकात
वीडियो में युवक को डिलीवरी बॉय की वर्दी पहने हुए देखा जा सकता है. उसके हाथ में एक पार्सल भी है, जिससे किसी को शक न हो. जैसे ही वह हॉस्टल के बाहर खड़ा होता है, उसकी प्रेमिका दरवाजे पर आती है और दोनों की नजरें मिलते ही मुस्कान बिखर जाती है. वीडियो का यह भावुक पल लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो देख लोगों ने लिए खूब मजे
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे “सच्चे प्यार की मिसाल” बताया, तो कुछ ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “कहीं असली डिलीवरी बॉय न पकड़ा जाए.” एक यूजर ने लिखा, “आजकल प्यार करने के लिए भी जुगाड़ चाहिए, भाई स्मार्ट है.” जबकि एक अन्य ने कहा, “इससे अच्छा होता कि हॉस्टल वॉर्डन से परमिशन लेकर मिलता.”
क्या यह वीडियो सच है?
हालांकि, वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन यह कितना सच है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो बनाए जाते हैं जो सिर्फ व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए होते हैं. कुछ यूजर्स ने इसे स्क्रिप्टेड बताया है, जबकि कुछ ने इसे क्यूट मोमेंट करार दिया है. इस वीडियो की सच्चाई चाहे जो भी हो, लेकिन यह यकीनन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया की दुनिया में इस तरह के अनोखे कंटेंट तेजी से वायरल होते हैं, और लोग इन्हें मनोरंजन के रूप में पसंद भी करते हैं.
ये भी पढ़ें-Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी