/newsnation/media/media_files/2025/09/03/viral-video-17-2025-09-03-19-16-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक थाने पहुंचकर पुलिस से भगवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करता है. यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी पहले तो चौंक जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं.
आखिर क्यों करना चाहता है युवक?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी युवक से पूछता है कि आखिर वह भगवान के खिलाफ क्यों मामला दर्ज कराना चाहता है। इस पर युवक मासूमियत से जवाब देता है कि भगवान उसकी मन की बात जान लेते हैं, जबकि उन्हें ऐसा करने का कोई हक नहीं है। युवक का कहना था कि उसकी प्राइवेट बातें भी भगवान समझ लेते हैं, इसलिए वह इसे अपराध मानता है और इसके खिलाफ कार्रवाई चाहता है.
पुलिस ध्यान से सुनता है सारी बात
थाने में मौजूद पुलिसकर्मी इस अनोखी फरियाद को सुनकर हैरान रह गए. कुछ ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक पूरी गंभीरता के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करता दिखता है, मानो उसके लिए यह एक बहुत बड़ा मुद्दा हो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया और कहा कि युवक ने पुलिस वालों का दिन बना दिया, वहीं कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या युवक का मानसिक संतुलन ठीक है या नहीं. कई लोगों ने इसे स्ट्रेस और डिप्रेशन से भी जोड़ दिया और लिखा कि शायद युवक अपने हालातों से परेशान है, तभी उसने इतनी अजीब शिकायत कर दी है.
इस तरह की घटनाओं को सिर्फ मजाक के तौर पर नहीं देखना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति इस तरह की बातें करता है तो हो सकता है वह मानसिक तनाव से गुजर रहा हो. ऐसे में उसे इलाज और परामर्श की जरूरत होती है, न कि केवल हंसी-मजाक का विषय बनाना.
हर कोई है हैरान
यह वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है और लोग अलग-अलग अंदाज में अपनी राय रख रहे हैं. लेकिन एक बात तो साफ है कि इस अनोखी फरियाद ने पुलिस वालों से लेकर आम लोगों तक, सभी को हैरान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस हो या कोई और पार्टी, 500 रुपये रैली में जाने का होगा चार्ज, बिहार से सामने आया वीडियो