/newsnation/media/media_files/2025/09/03/viral-video-15-2025-09-03-17-48-49.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने देखने के बाद आप सिर पकड़ लेंगे. वीडियो में एक युवक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि वह और उसके साथी किसी भी पार्टी की रैली में शामिल होने को तैयार हैं, बस उन्हें 500 रुपये दिए जाने चाहिए.
500 रुपये में जाएंगे रैली में
वीडियो में युवक साफ तौर पर कहता है कि अभी बिहार में चुनाव है, हम लोग खाली बैठे हैं. अगर आपको हमारी जरूरत है तो 500 रुपये दीजिए, उसके बाद हम आपकी रैली में जाएंगे और नारे लगाएंगे. चाहे बीजेपी हो, कांग्रेस हो या कोई और पार्टी, हम जिंदाबाद से लेकर मुर्दाबाद तक हर नारा लगा देंगे.
क्या ऐसा भी होता है?
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होने लगी है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र और चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती हैं. चुनाव आयोग पहले से ही फर्जी मतदान और पैसों के लेनदेन को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है, लेकिन इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि क्या चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए पैसे का इस्तेमाल होता है.
लगातार हो रही है रैलियां
इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. विपक्ष में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस समेत कई दल एकजुट होकर मैदान में हैं, वहीं सत्ता पक्ष में एनडीए गठबंधन है. ऐसे में दोनों खेमे पूरी ताकत झोंक रहे हैं. रैलियां लगातार हो रही हैं और नेताओं के बड़े-बड़े बयान सामने आ रहे हैं.
लेकिन इस वायरल वीडियो ने चुनावी रणनीति पर एक नया सवाल खड़ा कर दिया है. अगर सचमुच रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पैसे दिए जा रहे हैं, तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए चिंता की बात है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिखाई देने वाला युवक किस पार्टी से जुड़ा है या उसका दावा कितना सही है.
https://www.instagram.com/reel/DOBVLLVCD_r/?igsh=MWw3YzdseGU4bTRldg%3D%3D
ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर महिला का खतरनाक स्टंट, यात्रियों की सांसें थमीं