/newsnation/media/media_files/2025/09/02/viral-metro-video-2025-09-02-18-42-46.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अक्सर लोग मेट्रो या ट्रेन के अंदर हुई घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, यह वीडियो यूरोप के किसी देश का बताया जा रहा है, जहां मेट्रो के अंदर एक महिला ने ऐसा खतरनाक स्टंट कर डाला कि यात्रियों की आंखें खुली की खुली रह गईं.
मेट्रो में झुलने लगती है युवती
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला मेट्रो के कोच के बीचोंबीच खड़ी होती है. अचानक वह अपने बालों का जुड़ा (हेयर बन) बनाती है और उसमें एक मजबूत लॉक चेन फंसा देती है. इसके बाद वह उसी चेन को मेट्रो की छत पर लगे पाइप में कसकर बांध लेती है. कुछ ही सेकंड में महिला झूले की तरह हवा में लटक जाती है. मेट्रो में सफर कर रहे यात्री पहले तो समझ ही नहीं पाते कि ये हो क्या रहा है, लेकिन जैसे ही महिला झूलते हुए स्टंट दिखाने लगती है, पूरा डिब्बा दंग रह जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोगों का कहना है कि यह स्टंट बेहद खतरनाक था, क्योंकि चलते-चलते मेट्रो में संतुलन बिगड़ने पर महिला को गंभीर चोट लग सकती थी. इतना ही नहीं आपात स्थिति में यात्रियों को भी परेशानी हो सकती थी. यही वजह है कि इस वीडियो को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की आलोचना भी की है.
लोगों ने दिल्ली का समझ लिया था
दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो भारत का नहीं है. शुरुआत में कई लोगों ने इसे दिल्ली मेट्रो का समझ लिया था, क्योंकि यहां भी आए दिन यात्रियों के अजीबो-गरीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह वीडियो किसी यूरोपीय देश की मेट्रो का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ लोग इसे मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कई यूजर्स लिख रहे हैं कि ऐसे स्टंट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करना गैर-जिम्मेदारी की मिसाल है.
ये भी पढ़ें- दो कोबरा सांपों का वीडियो वायरल, देख लोगों ने कहा- मेटिंग हो रही होगी