/newsnation/media/media_files/2025/03/14/AJUu3Dord00ma6djQ6bm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरटेल सेंटर पर एक ग्राहक और वहां की एक महिला कर्मचारी के बीच भाषा को लेकर तीखी बहस हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक लगातार महिला कर्मचारी से मराठी में बात करने की मांग कर रहा है, जबकि कर्मचारी का कहना है कि वह मराठी नहीं बोल सकती क्योंकि उसे यह भाषा नहीं आती.
युवक बार-बार जोर देकर कहता है कि “आपको मराठी बोलना होगा.” इस पर महिला कर्मचारी जवाब देती है कि “मैं क्यों मराठी बोलूंगी?” इसके बाद दोनों के बीच बहस और तेज हो जाती है. गुस्से में युवक कहता है कि क्या मराठी भाषा महत्वपूर्ण नहीं है? इस पर युवती साफ शब्दों में जवाब देती है, “नहीं है.”
विवाद बढ़ने पर आया सीनियर स्टाफ
भाषा को लेकर बढ़ते विवाद के बीच एयरटेल सेंटर के सीनियर कर्मचारी बीच-बचाव करने आते हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इस दौरान ग्राहक और कर्मचारी के बीच मराठी और हिंदी को लेकर तकरार जारी रहती है.
ये भी पढ़ें-होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर बहस
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग युवक का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में काम करने वाले लोगों को मराठी भाषा सीखनी चाहिए, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि भारत में किसी पर किसी भी भाषा को बोलने का दबाव डालना सही नहीं है.
Kalesh over Airtel service centre employee declined to speak in Marathi despite a customer's repeated requests.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 13, 2025
pic.twitter.com/4YVcqhPDBS
इस घटना ने भाषा विवाद को फिर से चर्चा में ला दिया है, जहां कई लोग कह रहे हैं कि व्यावसायिक स्थलों पर ग्राहकों को अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए, वहीं कुछ लोगों का तर्क है कि स्थानीय भाषा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. फिलहाल, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल