सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो रोमांच के साथ-साथ खतरनाक भी होते हैं. खासकर बाइक स्टंट से जुड़े वीडियो लोगों का ध्यान खींचते हैं. लेकिन कई बार यह स्टंट्स जानलेवा साबित हो सकते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां एक युवक ने बाइक स्टंट करते हुए अपनी जान खतरे में डाल दी.
युवक का स्टंट पड़ जाता है भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा होता है. वह किसी ट्रेंडिंग पोज का नकल करता दिखाई देता है. वीडियो देखकर साफ है कि युवक सिर्फ वायरल होने के लिए यह करतब कर रहा था, लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ उल्टा पड़ गया.
युवक का बिगड़ जाता है संतुलन
बाइक की गति तेज होने के कारण युवक का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे सड़क पर गिर जाता है. जिस तरह से वह गिरता है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे गंभीर चोटें आई होंगी. हालांकि वीडियो में युवक की हालत के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है, और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि यह घटना कहां की है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं. कई यूज़र्स ने नाराजगी जाहिर की है. इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वायरल होने के चक्कर में जान गंवाने को तैयार लोग है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट्स के लिए लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए.एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये स्टंट नहीं, बेवकूफी है.
वायरल होने के लिए कुछ ऐसा करते हैं स्टंट
वहीं कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि ऐसे वीडियो युवाओं के लिए गलत उदाहरण बन सकते हैं और इन्हें प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. पुलिस और ट्रैफिक विभाग अक्सर ऐसे स्टंट्स को लेकर चेतावनी जारी करते हैं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘फेम’ पाने की चाह में कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं.