/newsnation/media/media_files/2025/08/23/viral-stunt-video-4-2025-08-23-17-34-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जहां कब क्या देखने को मिल जाए, कोई नहीं जानता. कई बार यहां ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो न केवल हैरान कर देते हैं बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स खुलेआम पुलिस के सामने स्टंट करता हुआ दिखाई देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर इतनी हिम्मत कोई कैसे कर सकता है?
पुलिसकर्मियों सामने युवक का खतरनाक स्टंट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे पुलिस मौजूद है. इसी दौरान एक युवक अपने बाइक से खतरनाक स्टंट करता हुआ पुलिस के सामने से निकल जाता है. पुलिस के सामने इस तरह का स्टंट करना जहां खुद के लिए जानलेवा हो सकता था, इसमें सबसे हैरानी की बात है कि युवक खतरनाक स्टंट पुलिसकर्मियों के सामने किया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
हालांकि, इस इस वीडियो को देखने के बाद ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर ये मामला कहां का है? कई यूजर्स ने इस पर हैरानी जताई और सवाल उठाए कि पुलिस के सामने ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत युवक को कहां से मिली.
लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे युवाओं की लापरवाही बताया तो किसी ने कहा कि यह सीधे-सीधे कानून-व्यवस्था को चुनौती है. कुछ यूजर्स का कहना है कि पुलिस को इस युवक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दूसरे लोग ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचें.
लाइक्स और व्यूज के लिए करते हैं लोग
स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर नए नहीं हैं. अक्सर देखा जाता है कि कई युवक लाइक्स और फॉलोअर्स पाने की चाह में अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. लेकिन यह ट्रेंड न केवल उनके लिए खतरनाक है बल्कि आम राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी जोखिम पैदा करता है.
ये भी पढ़ें- अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी जानवर ने कर दिया हमला, Video वायरल