/newsnation/media/media_files/2025/01/18/STdWN7CUnCSRH9Yyy0vt.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने हीं आंखों पर यकीन नहीं होात है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको समझ आएगा कि एक पिता के ऊपर कितनी जिम्मेदारियां होती हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पिता अपने बच्चे को इस तरह से ले जाते हैं, जो वाकई दिल को छू जाता है. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है.
पिता और उसके बेटे की कहानी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक चला रहा होता है. शख्स के बाइक के पीछे एक बच्चा चिपक कर बैठा होता है. वीडियो को देख बिल्कुल अंदाजा लगया जा सकता है कि ये बच्चे के पिता ही होंगे. बच्चे अपने पिता से एकदम चिपक पर बाइक पर बैठा हुआ है लेकिन पिता की फिर दिल नहीं मान रहा है, वे अपने बच्चे के सुरक्षा के लिए उसे हाथों से दबाया है ताकि वो गिरे ना.
इसमें कोई शक नहीं है कि एक हाथ से बाइक भी चलाना खतरनाक साबित हो सकता है. इसमें घटना की चांससेज काफी ज्यादा है. ये अपने आप खतरनाक है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
एक पिता। pic.twitter.com/kExMEYURnc
— Sanket Upadhyay (@sanket) January 17, 2025
ये भी पढ़ें- "अगर मेरे पति को कुछ हुआ तो..." जब युवती ने अपने मां-बाप के खिलाफ छेड़ दी जंग
वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पिता का कर्ज कोई चुका नहीं सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब पिता जी तो सुरक्षा दे रहे हैं लेकिन एक हाथ से गाड़ी चलाना भी डेंजर है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पिता के ऊपर इतनी जिम्मेदारियां होती हैं, जो पिता है, वही जानता है. वीडियो कई लोगों ने रिप्लाई दिए हैं. कुछ लोगों ने एक हाथ से बाइक चलाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो कुछ लोगों ने पिता की जिम्मेदारियों का हवाला दिया है.
ये भी पढ़ें- संगम में डुबकी लगाते हुए असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो, AI का कमाल या हकीकत?