Year Ender 2024 : डॉली से लेकर वड़ा पाव गर्ल ने सोशल मीडिया पर इस साल मचाया धमाला!

2024 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स ने धमाल मचाया. इस साल न केवल कंटेंट क्रिएशन के नए आयाम देखने को मिले, बल्कि रीजनल और ग्लोबल टैलेंट के अनूठे मेल ने सोशल मीडिया की दुनिया को एक नया चेहरा दिया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
year Ender 2024 viral memes video

वायरल न्यूज Photograph: (SM)

Year Ender 2024: 2024 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स ने धमाल मचाया. इस साल न केवल कंटेंट क्रिएशन के नए आयाम देखने को मिले, बल्कि रीजनल और ग्लोबल टैलेंट के युनिक मेल ने सोशल मीडिया की दुनिया को एक नया चेहरा दिया.

Advertisment

ग्लोबल कॉलैब्स ने बटोरी सुर्खियां

इस साल भारतीय कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय स्टार्स के साथ मिलकर शानदार कंटेंट पेश किया. पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकी रैपर Saweetie के साथ “खुट्टी” गाने पर काम किया, जबकि किंग ने निक जोनास के साथ “मान मेरी जान” का ग्लोबल वर्जन पेश किया. इसी तरह, हर्ष लिखारी ने कैनेडियन आर्टिस्ट कॉनर प्राइस के साथ “कस्टम्स” ट्रैक बनाया. इन ग्लोबल कोलैबोरेशन ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों का ध्यान खींचा.

रीजनल कंटेंट की गूंज

2024 में भारतीय रीजनल कंटेंट ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. हरियाणवी गाना “जाले 2” और पंजाबी हिट “हानियां” ने इंस्टाग्राम पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. “जाले 2” पर 9.7 मिलियन रील्स बनीं, जबकि “हानियां” पर 3.9 मिलियन रील्स ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

हिडन जेम्स ने चौंकाया

इस साल इंस्टाग्राम पर कई छुपे हुए टैलेंट्स ने भी अपनी जगह बनाई. रैपर हनुमान काइंड, इको-वॉरियर नैंसी त्यागी, और फूड बेस्ड क्रिएटर्स जैसे डॉली चायवाला और वड़ा पाव गर्ल ने अपने अलग अंदाज से यूजर्स को प्रभावित किया. इंस्टाग्राम की “ईयर इन शोकेस” रिपोर्ट के मुताबिक, इन क्रिएटर्स ने अपनी अनोखी सोच और क्रिएटिविटी से देश-विदेश में पहचान बनाई.

ग्लोबल और लोकल का परफेक्ट मिक्स

2024 में इंस्टाग्राम ने न केवल ग्लोबल हार्मोनी को बढ़ावा दिया, बल्कि भारतीय टैलेंट को भी वर्ल्डवाइड स्पॉटलाइट में लाया. इस साल की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय रीजनल और ग्लोबल कंटेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. 2024 का साल सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए बेहद खास रहा, जिसमें उनके क्रिएटिव आइडियाज ने करोड़ों यूजर्स को एंटरटेन किया और नए-नए फेमस चेहरों को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें- रिक्शा चलाकर महीने में 10 लाख रुपये कमाता है शख्स, सामने आया ये वीडियो!

Year Ender 2024 Viral News Year Ender 2024 Year Ender
      
Advertisment