/newsnation/media/media_files/2024/12/25/PEXsQEZnMFkrMoOkICNT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
अक्सर हमारे मन में यह धारणा होती है कि जो लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं या छोटे-मोटे काम जैसे ठेला-खोमचा या रिक्शा चलाते हैं, उनकी कमाई बहुत लिमिटेड होती होगी है. लेकिन जब हकीकत सामने आती है, तो हमारी सोच पूरी तरह बदल जाती है. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली सच्चाई हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें जापान के रिक्शा चालकों की कमाई का खुलासा किया गया.
जापान के रिक्शा चालकों की कमाई का गणित
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो के जरिए बताया कि जापान में रिक्शा चलाने वाले लोग कितनी कमाई करते हैं. उन्होंने बताया कि जापान में एक रिक्शा चालक सिर्फ 10 मिनट की सवारी के लिए 2700 रुपये तक चार्ज करता है. अगर वह दिनभर में 10 सवारियां भी करता है, तो उसकी डेली की कमाई लगभग 27,000 रुपये तक हो जाती है.
अब अगर इसे महीने भर के हिसाब से देखें, तो यह कमाई 7-10 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यहां तक कि अगर वीकेंड पर वह काम नहीं करता, तब भी उसकी महीने की कमाई 5-6 लाख रुपये तो आराम से हो जाती है.
भारतीय दर्शकों खुब हो रहा है वायरल
इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. लोग इसे देखकर हैरान हैं कि जहां अच्छे डिग्रीधारी लोग भी इतनी बड़ी कमाई नहीं कर पाते, वहीं जापान के रिक्शा चालक इतनी बड़ी राशि कमा रहे हैं. यह वीडियो भारतीय दर्शकों के बीच भी वायरल हो रहा है और लोग इसकी तुलना भारत के रिक्शा चालकों की कमाई से कर रहे हैं.
कड़ी मेहनत और सम्मान का फल
यह कहानी यह भी बताती है कि किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए. जापान में मेहनत और काम को जितना सम्मान दिया जाता है, शायद उसी का यह नतीजा है कि रिक्शा चालक जैसे पेशे में भी इतनी अच्छी कमाई हो रही है.
यह उदाहरण हमें सिखाता है कि मेहनत और अपने काम के प्रति ईमानदारी से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. हालांकि, यह भी सच है कि जापान की जीवनशैली और उनकी मुद्रा की कीमत भारत से अलग है, लेकिन इस खुलासे ने निश्चित रूप से हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किसी भी काम को छोटा समझने की हमारी धारणा बदलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- सूअर और मुर्गे का अचार...टेस्ट ऐसा कि हो जाएंगे दीवाना!