सूअर और मुर्गे का अचार...टेस्ट ऐसा कि हो जाएंगे दीवाना!

क्या आप सूअर का अचार या मुर्गे का अचार खाना चाहते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अनोखा अचार के बारे में बता रहा है.

क्या आप सूअर का अचार या मुर्गे का अचार खाना चाहते हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम की है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अनोखा अचार के बारे में बता रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pig pickles

सूअर और मुर्गे का अचार Photograph: (YT)

अब तक आपने आम का अचार, मिर्ची का अचार और कई प्रकार का अचार खाया होगा लेकिन आज हम आपको सूअरके मांस का अचार और चिकन का अचार का टेस्ट करवाने जा रहे हैं, जो वाकई में आपके लिए आपके लिए एक अलग अनुभव होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स सूअर का अचार और मुर्गे का अचार बेच रहा है. शख्स दावा करता है कि वो सूअरऔर मुर्गे का अचार बेच रहा है.  

Advertisment

क्या आपने खाया है सूअर का अचार और मुर्गे का अचार

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दो बड़े बरतन में अचार रखा हुआ है.   फूड ब्लॉगर बताता है कि इस वाले बरतन में सूअरका अचार और दूसरे वाले बरतन में मुर्गे का अचार है.   फूड ब्लॉगर शख्स से कहता है कि भाई साहब एक बार आप चलाकर दिखाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अचार को दिखता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मशालेदार अचार नजर आ रहा है.  

फूड ब्लॉगर पूछता है कि क्या इस अचार के बनाने का सीक्रेट क्या है? इस पर दुकानदार कहता है कि ये हम नहीं बता सकते हैं. वो कहता है कि हम पिछले 80 सालों से ये अचार बेच रहे हैं. हमारे घर वाले यही काम करते आ रहे हैं.  फूड ब्लॉगर बताता है कि ये दुकान पंजाब का जालंधर में है. 

क्या सेहत के लिए नहीं है हानिकारक?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सूअरका अचार कैसे कोई खा सकता है?

एक यूजर ने लिखा कि इतने दिनों तक मांस को कैसे सही से रखा जा सकता है? क्या सच में ये सेहत के लिए हानिकारक नहीं है? इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये सच में हैरान करने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्यों लोग पागल हो रहे हैं, कुछ भी बना रहे हैं? 

ये भी पढ़ें- रील शूटिंग के दौरान हुआ खतरनाक हादसा, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह!

pig pickles chicken pickles pig chicken pickles viral news in hindi Viral News Recipe pig and chicken pickles
Advertisment