/newsnation/media/media_files/2024/12/24/mmXTiVYibUeYmHVy6WP0.jpg)
सूअर और मुर्गे का अचार Photograph: (YT)
अब तक आपने आम का अचार, मिर्ची का अचार और कई प्रकार का अचार खाया होगा लेकिन आज हम आपको सूअरके मांस का अचार और चिकन का अचार का टेस्ट करवाने जा रहे हैं, जो वाकई में आपके लिए आपके लिए एक अलग अनुभव होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स सूअर का अचार और मुर्गे का अचार बेच रहा है. शख्स दावा करता है कि वो सूअरऔर मुर्गे का अचार बेच रहा है.
क्या आपने खाया है सूअर का अचार और मुर्गे का अचार
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दो बड़े बरतन में अचार रखा हुआ है. फूड ब्लॉगर बताता है कि इस वाले बरतन में सूअरका अचार और दूसरे वाले बरतन में मुर्गे का अचार है. फूड ब्लॉगर शख्स से कहता है कि भाई साहब एक बार आप चलाकर दिखाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अचार को दिखता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मशालेदार अचार नजर आ रहा है.
फूड ब्लॉगर पूछता है कि क्या इस अचार के बनाने का सीक्रेट क्या है? इस पर दुकानदार कहता है कि ये हम नहीं बता सकते हैं. वो कहता है कि हम पिछले 80 सालों से ये अचार बेच रहे हैं. हमारे घर वाले यही काम करते आ रहे हैं. फूड ब्लॉगर बताता है कि ये दुकान पंजाब का जालंधर में है.
सुअर का अचार 💀 pic.twitter.com/XLWlqRvtxh
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 24, 2024
क्या सेहत के लिए नहीं है हानिकारक?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सूअरका अचार कैसे कोई खा सकता है?
एक यूजर ने लिखा कि इतने दिनों तक मांस को कैसे सही से रखा जा सकता है? क्या सच में ये सेहत के लिए हानिकारक नहीं है? इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये सच में हैरान करने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्यों लोग पागल हो रहे हैं, कुछ भी बना रहे हैं?
ये भी पढ़ें- रील शूटिंग के दौरान हुआ खतरनाक हादसा, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह!