/newsnation/media/media_files/2025/03/19/X1c2judbboj2R7ib8U1K.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं एक मंदिर में साउंड बॉक्स (डीजे) की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि साउंड बॉक्स के ऊपर बड़ी मात्रा में सिंदूर और फूल चढ़ाए गए हैं, और मंदिर में प्रवेश करने वाली हर महिला श्रद्धा भाव से इसकी पूजा कर रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक मंदिर के अंदर रखे साउंड बॉक्स की पूजा कर रही हैं. यह साउंड बॉक्स पूरी तरह फूलों और सिंदूर से ढका हुआ है. कई लोग इस अजीब दृश्य को देखकर हैरान हैं और इसे ‘डीजे वाले बाबा’ का नाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर मजाकिया प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास का उदाहरण बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कैसी आईं प्रतिक्रियाएं?
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे भक्ति की नई परिभाषा बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे अंधविश्वास और भ्रम का हिस्सा मान रहे हैं. कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, जैसे “अब भक्ति में भी डीजे आ गया, तो पार्टी कहां है?” वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक अफवाह है और वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.
क्या है सच्चाई?
फिलहाल, इस वीडियो की प्रमाणिकता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, यह या तो किसी धार्मिक मान्यता से जुड़ा मामला हो सकता है या फिर एक भ्रम फैलाने की कोशिश. कई बार सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे वीडियो वायरल किए जाते हैं ताकि सनसनी फैलाई जा सके.
बस इतना सा ही फर्क है...भक्ति और अंधभक्ति में! pic.twitter.com/evIQl5sjEX
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) March 19, 2025
आज की तारीख में सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो वायरल हो सकता है, लेकिन हर वीडियो को सच मानना सही नहीं है. इस मामले में भी ‘डीजे वाले बाबा’ की पूजा की सच्चाई को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं. इसलिए, किसी भी वायरल वीडियो को देखने के बाद उसकी जांच-पड़ताल करना जरूरी है ताकि किसी भ्रम का शिकार न हुआ जाए.
ये भी पढ़ें-गाय के गोबर से कोटिंग की गई कार की तस्वीर वायरल, महिला का दावा, ‘अब नहीं जरूरत एसी की’