New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/08/YLzuJnWqRBJBfeuLYBok.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक और हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो गया है. इस बार चर्चा का विषय बना है एक विशाल एनाकोंडा, जो नदी में तेजी से तैरता हुआ दिखाई देता है. वीडियो में सांप की लंबाई और गति इतनी ज्यादा है कि देखने वाले एक पल को डर और हैरानी में पड़ जाए. कई लोगों ने तो इसे अब तक का सबसे बड़ा सांप करार दे दिया.
वीडियो की शुरुआत एक शांत नदी के दृश्य से होती है, तभी अचानक पानी के अंदर से एक भारी-भरकम एनाकोंडा तैरता हुआ निकलता है. इसकी लंबाई और मोटाई किसी ट्रेन के डिब्बे जैसी नजर आती है. कैमरा जैसे-जैसे ज़ूम करता है, लोगों की आंखें और भी फैलती जाती हैं. ये दृश्य इतना रियल दिखता है कि कई लोगों ने इसे सच मान लिया और डर से वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया.
लेकिन जब इस वीडियो की हकीकत को टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और डिजिटल क्रिएटर्स ने ध्यान से परखा, तो सच्चाई सामने आई. दरअसल, यह वीडियो असली नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है. AI जनरेटेड कंटेंट के ज़रिए ऐसे फेक और रियलिस्टिक वीडियो बनाना अब बेहद आसान हो गया है, जो आंखों को धोखा देने में पूरी तरह सक्षम होते हैं.
वीडियो की सच्चाई सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी बदल गई. एक यूजर ने लिखा, “पहले तो डर के मारे सांस रुक गई थी, अब हंसी आ रही है कि AI से कितना रियल बनाया गया है.” वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पर चिंता जताई कि इस तरह के AI वीडियो भ्रम फैलाने और डर पैदा करने का जरिया बनते जा रहे हैं.
बता दें कि AI टेक्नोलॉजी जितनी ताकतवर है. उतना ही ज़िम्मेदारी से उसका इस्तेमाल होना चाहिए. फेक वीडियो लोगों को गुमराह कर सकते हैं, इसलिए इन्हें शेयर करने से पहले वेरीफाई जरूरी है. कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो एक सीख छोड़ गया है. आज के दौर में आंखों देखे पर भी भरोसा करने से पहले जांच-परख लेना जरूरी है. AI की दुनिया में अब हर चीज वैसी नहीं होती, जैसी दिखती है.
ये भी पढ़ें- तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर मचाया उत्पात, सामने आया ये वायरल वीडियो