Advertisment

OMG दुनिया के सबसे विशाल हाथी का वीडियो आया सामने, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी को देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये हाथी इतना विशाल है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर इस हाथी का वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral hathi video

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)

Advertisment

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार जंगल से ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या ये है दुनिया का विशाल हाथी? 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक हाथी नजर आ रहा है. वीडियो में देख सकते हैं, हाथी इतना बड़ा है कि उसके सामने इंसान एकदम से बौने नजर आ रहे हैं. वीडियो में हाथी अपनी विशालता के लिए चर्चा में है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि इतने बड़े हाथी के पास दो इंसान बड़े आराम से हैं. आमतौर इस तरह के हाथी अफ्रीक में ही देखने को मिलते रहते हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. 

यहां के हाथी होते हैं विशाल

बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा हाथी एक अफ्रीकी हाथी था, जिसे “माउंट एलबर्ट” कहा जाता है. इसे 1956 में अंगोला (अफ्रीका) में देखा गया था. इस हाथी का वजन लगभग 10,886 किलोग्राम (12 टन) और ऊंचाई लगभग 13 फीट (4 मीटर) थी. यह अफ्रीकी झाड़ी हाथी (African Bush Elephant) प्रजाति का था, जो आकार में अन्य हाथियों से बड़ा होता है. एडल्ट अफ्रीकी झाड़ी हाथी का वजन आमतौर पर 4,000 से 7,000 किलोग्राम होता है. इनकी औसत ऊंचाई 10 से 13 फीट तक होती है. 

इनकी दांतें काफी लंबी और मजबूत होती हैं, जिनका उपयोग भोजन खोजने और सेल्फ डिफेंस के लिए किया जाता है. वहीं, ये 60-70 साल तक जीवित रहते हैं. अगर हम इनकी फुडिंट सिस्टम की बात करे तो  एक दिन में ये लगभग 150 किलोग्राम तक भोजन खाते हैं और 40-50 गैलन पानी पीते हैं. अफ्रीकी हाथी अपने विशाल आकार और शक्ति के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, शिकार और वन कटाई के कारण इनकी संख्या में भारी गिरावट आई है. IUCN के अनुसार, अफ्रीकी झाड़ी हाथी को “विलुप्तप्राय” (Endangered) कैटेगरी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- जब शार्क ने शिकारी मगरमच्छ को बनाया शिकार, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Viral News Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today latest video Wildlife Video Viral
Advertisment
Advertisment
Advertisment