New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/24/5o2P52WNNEmwL9y2nxd8.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार जंगल से ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक हाथी नजर आ रहा है. वीडियो में देख सकते हैं, हाथी इतना बड़ा है कि उसके सामने इंसान एकदम से बौने नजर आ रहे हैं. वीडियो में हाथी अपनी विशालता के लिए चर्चा में है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि इतने बड़े हाथी के पास दो इंसान बड़े आराम से हैं. आमतौर इस तरह के हाथी अफ्रीक में ही देखने को मिलते रहते हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
Never seen an Elephant this huge, ever!😲 pic.twitter.com/BXe3k25Mm4
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 22, 2024
बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा हाथी एक अफ्रीकी हाथी था, जिसे “माउंट एलबर्ट” कहा जाता है. इसे 1956 में अंगोला (अफ्रीका) में देखा गया था. इस हाथी का वजन लगभग 10,886 किलोग्राम (12 टन) और ऊंचाई लगभग 13 फीट (4 मीटर) थी. यह अफ्रीकी झाड़ी हाथी (African Bush Elephant) प्रजाति का था, जो आकार में अन्य हाथियों से बड़ा होता है. एडल्ट अफ्रीकी झाड़ी हाथी का वजन आमतौर पर 4,000 से 7,000 किलोग्राम होता है. इनकी औसत ऊंचाई 10 से 13 फीट तक होती है.
इनकी दांतें काफी लंबी और मजबूत होती हैं, जिनका उपयोग भोजन खोजने और सेल्फ डिफेंस के लिए किया जाता है. वहीं, ये 60-70 साल तक जीवित रहते हैं. अगर हम इनकी फुडिंट सिस्टम की बात करे तो एक दिन में ये लगभग 150 किलोग्राम तक भोजन खाते हैं और 40-50 गैलन पानी पीते हैं. अफ्रीकी हाथी अपने विशाल आकार और शक्ति के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, शिकार और वन कटाई के कारण इनकी संख्या में भारी गिरावट आई है. IUCN के अनुसार, अफ्रीकी झाड़ी हाथी को “विलुप्तप्राय” (Endangered) कैटेगरी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- जब शार्क ने शिकारी मगरमच्छ को बनाया शिकार, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!