New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/P8GZCt9gnxhjoFisApLH.jpg)
शार्क अटैक ऑन मगरमच्छ Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शार्क मछली मगरमच्छ का शिकार कर रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
शार्क अटैक ऑन मगरमच्छ Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शार्क मगरमच्छ का शिकार करती नजर आ रही है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के नूलुनबॉय में 13 दिसंबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक शार्क को मगरमच्छ का शिकार करते हुए देखा गया. यह दुर्लभ घटना नॉर्दर्न टेरिटरी के एक रिमोट एरिया, गोवे प्रायद्वीप पर स्थित टाउन बीच पर हुई. एलिस बेडवेल नाम की एक महिला ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे बाद में स्टोरीफुल के साथ शेयर किया.
एलिस बेडवेल द्वारा रिकॉर्ड किए गए 43 सेकंड के इस वीडियो में एक बड़ी शार्क और एक मीडियम डेड आकार के समुद्री मगरमच्छ (साल्टी) को दिखाया गया. मगरमच्छ समुद्र तट पर उल्टा पड़ा था और उसका सिर पानी में डूबा हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि शार्क दाईं ओर से उथले पानी में तैरते हुए आती है और सीधे मगरमच्छ के सिर पर हमला करती है.
Shark eats a crocodile in Australia pic.twitter.com/wTJKMTFeWP
— AlAudhli العوذلي ™ (@alaudhli) December 18, 2024
शार्क लगभग 10 सेकंड तक जोरदार तरीके से मगरमच्छ को झकझोरती है और फिर उसे गहरे पानी में खींच ले जाती है. इसके बाद शार्क पानी के नीचे गायब हो जाती है और फिर मगरमच्छ के शव के चारों ओर चक्कर लगाती हुई दिखाई देती है, जो पानी में तैरता रहता है.
ये भी पढ़ें- गेट तोड़ दिया...खिड़की तोड़ दी, स्टेशन पर यात्रियों के तांडव का वीडियो आया सामने
यह वीडियो एबीसी डार्विन द्वारा फेसबुक पर फिर से शेयर किया गया, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मगरमच्छ पहले ही अच्छी हालत में नहीं था. मुझे लगता है, यहां दोनों पक्षों के लिए एक जीत है.” कुछ पर्यवेक्षकों का मानना है कि शार्क ने मगरमच्छ को शिकार किया होगा, लेकिन यह हिस्सा कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो पाया. वीडियो से पहले ली गई एक तस्वीर इस संभावना को और मजबूत करती है.
ये भी पढ़ें- शेर का शिकार हुआ विशाल अजगर, दर्दनाक है ये वीडियो!