मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert
बिहार के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल के बाद इंग्लैंड में कमाल, जड़ा सबसे तेज शतक
यूपी : संभल सड़क हादसे में 8 की मौत, पीएम और सीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
हरियाणा : कांवड़ यात्रा को लेकर करनाल पुलिस अलर्ट, पड़ोसी राज्‍यों के साथ की जा रही बैठकें
जीतन राम मांझी ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से की मुलाकात
मुंबई : स्कूल में नाबालिग के साथ यौन शोषण, सफाई कर्मचारी गिरफ्तार
केटीआर ने सीएम रेवंत रेड्डी को दी बहस की चुनौती, बोले- 'चर्चा के लिए तैयार'
राजस्‍थान : नाबालिग को चार जगह बेचा, आरोपी पिता और दलाल गिरफ्तार
मसूरी : स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, युवती गंभीर रूप से घायल

जब शार्क ने शिकारी मगरमच्छ को बनाया शिकार, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शार्क मछली मगरमच्छ का शिकार कर रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शार्क मछली मगरमच्छ का शिकार कर रही होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
shark eating crocodile

शार्क अटैक ऑन मगरमच्छ Photograph: (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शार्क मगरमच्छ का शिकार करती नजर आ रही है.

Advertisment

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के नूलुनबॉय में 13 दिसंबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक शार्क को मगरमच्छ का शिकार करते हुए देखा गया. यह दुर्लभ घटना नॉर्दर्न टेरिटरी के एक रिमोट एरिया, गोवे प्रायद्वीप पर स्थित टाउन बीच पर हुई. एलिस बेडवेल नाम की एक महिला ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे बाद में स्टोरीफुल के साथ शेयर किया.

वीडियो में कैद हुआ रोमांचक नज़ारा

एलिस बेडवेल द्वारा रिकॉर्ड किए गए 43 सेकंड के इस वीडियो में एक बड़ी शार्क और एक मीडियम डेड आकार के समुद्री मगरमच्छ (साल्टी) को दिखाया गया. मगरमच्छ समुद्र तट पर उल्टा पड़ा था और उसका सिर पानी में डूबा हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि शार्क दाईं ओर से उथले पानी में तैरते हुए आती है और सीधे मगरमच्छ के सिर पर हमला करती है.

 शार्क लगभग 10 सेकंड तक जोरदार तरीके से मगरमच्छ को झकझोरती है और फिर उसे गहरे पानी में खींच ले जाती है. इसके बाद शार्क पानी के नीचे गायब हो जाती है और फिर मगरमच्छ के शव के चारों ओर चक्कर लगाती हुई दिखाई देती है, जो पानी में तैरता रहता है.

ये भी पढ़ें- गेट तोड़ दिया...खिड़की तोड़ दी, स्टेशन पर यात्रियों के तांडव का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो एबीसी डार्विन द्वारा फेसबुक पर फिर से शेयर किया गया, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मगरमच्छ पहले ही अच्छी हालत में नहीं था. मुझे लगता है, यहां दोनों पक्षों के लिए एक जीत है.” कुछ पर्यवेक्षकों का मानना है कि शार्क ने मगरमच्छ को शिकार किया होगा, लेकिन यह हिस्सा कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो पाया. वीडियो से पहले ली गई एक तस्वीर इस संभावना को और मजबूत करती है.

ये भी पढ़ें- शेर का शिकार हुआ विशाल अजगर, दर्दनाक है ये वीडियो!

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today shark attack video Shark Viral Khabar Update
      
Advertisment