/newsnation/media/media_files/2025/07/10/viral-video-bridge-2025-07-10-16-06-23.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेताओं की एक टोली, इलाके के दौरे पर निकली थी, लेकिन एक छोटी सी लापरवाही भारी पड़ गई. पहाड़ी क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक भी रहे हैं और हंस भी रहे हैं.
निरक्षण के दौरान हुआ हादसा
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ किसी पहाड़ी इलाके का निरीक्षण कर रहे होते हैं. माहौल पूरी तरह अनौपचारिक था, समर्थक नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने लकड़ी के एक संकरे पुल (ब्रिज) पर खड़े होकर सेल्फी लेने का फैसला किया.
नेता जी के साथ सेल्फी पड़ी भारी
इसी समय नेता भी उसी कमजोर लकड़ी के पुल को पार कर रहे होते हैं. अचानक वह युवक नेता को रोककर सेल्फी लेने लगता है. ऐसा लगता है मानो सब कुछ सहज है, लेकिन जैसे ही वह सेल्फी क्लिक करता है, वह लकड़ी का पुल अचानक टूट जाता है, और फिर जो होता है वो बेहद अजीब और हैरान करने वाला होता है.
नहीं में गिर जाते हैं सारे नेता
पुल टूटते ही नेता समेत कई लोग सीधे नदी में गिर जाते हैं. गनीमत यह रही कि नदी का जलस्तर ज्यादा नहीं था और किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. आसपास मौजूद लोग तुरंत उन्हें बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़े. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सेल्फी का एक क्षण, पूरे माहौल को हादसे में बदल देता है.
इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि सेल्फी के जुनून में लोग कब जिम्मेदारी समझेंगे? इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे हास्यास्पद कह रहा है, तो कोई नेता की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us