/newsnation/media/media_files/2025/06/27/viral-video-selfie-2025-06-27-14-23-18.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की लापरवाही ने उसकी दुनिया हिला दी. यह वीडियो उस समय का है जब एक मां अपने छोटे बच्चे के साथ बाहर निकली थी. वह बच्चे को एक प्रैम में सुला कर सड़क किनारे खड़ी हो जाती है और सेल्फी लेने लगती है. कुछ ही पलों में जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया.
मां को जरा सा भी नहीं होता है अंदाजा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पूरी तरह अपने फोन में व्यस्त है और लगातार सेल्फी क्लिक कर रही है. इसी दौरान दो अनजान महिलाएं वहां पहुंचती हैं. वे इधर-उधर देखती हैं और बिना किसी झिझक के बच्चे को प्रैम से उठाकर लेकर चली जाती हैं. यह सब कुछ इतनी चुपचाप और तेजी से होता है कि मां को इसका जरा भी अंदाजा नहीं होता.
सेल्फी के चक्कर में बच्चा हुआ गायब
जब महिला की नजर अचानक प्रैम पर पड़ती है, तो वह चौंक जाती है. उसका बच्चा गायब होता है और वह घबरा जाती है. वह इधर-उधर दौड़ने लगती है, चिल्लाती है और रोने लगती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. वीडियो में महिला की हालत देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही लोगों के बीच बहस का विषय बन गया है. कई लोगों ने इसे लापरवाही का नतीजा बताया है और अन्य अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि एक मां के लिए फोन से ज्यादा जरूरी उसके बच्चे की सुरक्षा होनी चाहिए.
यह घटना हमें याद दिलाती है कि आज की डिजिटल दुनिया में ध्यान भटकने का खामियाजा कितना भारी पड़ सकता है. सिर्फ एक पल की लापरवाही से कोई भी बड़ी अनहोनी घट सकती है. इसीलिए हर किसी को खासकर बच्चों के साथ रहते हुए सतर्क और सजग रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें