New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/02/7MIPMUn6WcxJyHOEpsSW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को रोते हुए देखा जा सकता है. महिला को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है कि आखिर एक महिला के साथ ऐसा कैसे हो सकता है? वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्पेन की एक महिला है जिसके साथ बदसलूकी की गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रो रही है. महिला रोते हुए कहती है कि इस आदमी ने मेरे साथ छेड़छाड़ की है. इसने मेरे कपड़े उतारने की कोशिश की है. महिला वीडियो में बार-बार यही दिखाती है. वहां मौजूद कुछ लोग कहते हैं कि तुम्हें पुलिस स्टेशन जाना चाहिए.
लेकिन महिला बार-बार उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए कहती है जिसने उसके साथ बदसलूकी की. दावा किया जा रहा है कि जब स्पेन की महिला घाना घूमने गई थी तो उसके साथ सड़क पर बदसलूकी की गई, जिसके बाद महिला ने वीडियो बनाकर न्याय की गुहार लगाई. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, एक स्पेनिश महिला "मल्टीकल्चर टूरिज्म" के लिए घाना की यात्रा करती है, जहां उसका यौन शोषण किया जाता है तथा उसे सड़क पर नग्न कर दिया जाता है. इस वीडियो को लाखों ने देख लिया है.
🇪🇸🇬🇭 | A Spanish woman travels to Ghana for "multicultural tourism" and ends up being sexually abused and stripped naked in the street.
— Dr. Maalouf (@realMaalouf) April 1, 2025
pic.twitter.com/tDzRUNrqgp
वहीं, इस वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भारत में ऐसा कभी नहीं होगा. यूरोप से हर साल 19 मिलियन पर्यटक भारत आते हैं. भारत और अफ्रीका में यही अंतर है. एक यूजर ने लिखा कि सच में ऐसे जगहों पर जाने से बचना चाहिए, जहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Ghibli ट्रेंड का अजीबोगरीब कांड, छठ पूजा की फोटो में नारियल की जगह दिखी इंसानी खोपड़ी