/newsnation/media/media_files/2025/06/27/bike-accident-2025-06-27-14-48-07.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. यह वीडियो एक सड़क पर हुए खतरनाक हादसे का है, जिसमें एक महिला सिर्फ एक छोटी सी लापरवाही के चलते गंभीर रूप से गिर जाती है.
महिला करती है नजरअंदाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पारंपरिक साड़ी पहनकर बाइक की पीछे की सीट पर बैठी होती है. लेकिन साड़ी का पल्लू या किनारा सड़क से घिसटता हुआ नजर आता है. यह खतरा देखते हुए एक बाइक सवार युवक महिला को सावधान करने की कोशिश करता है. वह इशारों में समझाता है कि साड़ी सड़क से लग रही है और इससे दुर्घटना हो सकती है. लेकिन ऐसा लगता है कि महिला को उसका इशारा समझ नहीं आता या वह बात को नजरअंदाज कर देती है.
लगी होगी काफी चोट
कुछ ही सेकंड बाद अचानक वह डरावना पल आता है. महिला की साड़ी बाइक के पिछले पहिए में फंस जाती है. बाइक का संतुलन बिगड़ता है और महिला पूरी ताकत से नीचे गिर जाती है. गिरने की स्थिति इतनी भयावह होती है कि कोई भी देखकर सहम जाए. वीडियो में साफ दिखता है कि महिला की जान को खतरा हो सकता था.
वीडियो है चेतावानी
यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि पारंपरिक परिधानों के साथ बाइक या स्कूटर की सवारी करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. खासकर साड़ी पहनकर सफर करते हुए उसका पल्लू, किनारा या चुन्नी हमेशा सुरक्षित तरीके से संभालनी चाहिए.
यह वीडियो सिर्फ एक हादसे की क्लिप नहीं, बल्कि एक चेतावनी है. छोटी सी लापरवाही भी सड़क पर जानलेवा साबित हो सकती है. अभिभावकों और महिलाओं से अपील है कि वह दोपहिया वाहन पर बैठते समय हमेशा पूरी सतर्कता बरतें और अपनी वेशभूषा को वाहन के पहियों से दूर रखें.
ये भी पढ़ें- सांप डंस कर नहीं पूंछ से भी ले सकता है आपकी जान, कंफ्यूज हैं तो यहां जान लें