पति संग डांस कर वायरल हुई महिला, बोल्ड अंदाज देख लोग बोले- ‘दिल ही लूट लिया’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को ऐसे अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. इस डांस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरानी जता रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral couple dance video on social media trending

वायरल डांस वीडियो Photograph: (instagram)

Viral Women Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप कहेंगे कि आखिर सोशल मीडिया पर चल क्या रहा है? दरअसल, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति के साथ डांस और एक्टिंग करती नजर आ रही है. 

Advertisment

महिला ने इंटरनेट पर लगा दी आग

इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है और हर कोई इस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहा. खास बात यह है कि महिला का अंदाज इतना बोल्ड और आत्मविश्वास से भरा हुआ है कि देखने वाले हर किसी का दिल जीत ले रहा है. वीडियो में महिला न सिर्फ शानदार डांस मूव्स दिखा रही है, बल्कि एक्टिंग में भी कमाल कर रही है, उसके चेहरे के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज इतनी दमदार है कि लोग उसे बार-बार देखना चाह रहे हैं. 

महिला का पहनावा और एक्सप्रेशन भी वीडियो को और अधिक आकर्षक बना देता है. वहीं, उनका पति भी इस वीडियो में उनका पूरा साथ देता नजर आ रहा है. उसकी मौजूदगी और सहजता यह दिखाती है कि वह अपनी पत्नी के टैलेंट और आत्मविश्वास को पूरी तरह सपोर्ट करता है. 

ये भी पढ़ें- 'Aaj Ki Raat' पर युवती का बवाल डांस, देख लोगों ने कहा- 'तमन्ना भाटिया फेल'

एक्टिंग और डांस देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक हैं. कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, “भाभी जी ने तो दिल ही लूट लिया”, तो किसी ने कहा, “ऐसा पार्टनर सबको मिले जो यूं हर कदम पर साथ दे”. कुछ यूजर्स ने कपल की केमिस्ट्री को ‘परफेक्ट’ बताया है और कई ने इसे ‘कपल गोल्स’ भी करार दिया है.

यह वीडियो सिर्फ डांस या एक्टिंग का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह एक मजबूत रिश्ते, आपसी समझ और सपोर्ट की मिसाल भी बन गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी सकारात्मक और प्रेरणादायक झलकें कम ही देखने को मिलती हैं, जो लोगों को न सिर्फ मनोरंजन देती हैं, बल्कि रिश्तों की अहमियत भी समझाती हैं.

ये भी पढ़ें- जलती चिता के पास दो युवतियों ने जमकर किया डांस, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral Viral News Viral Dance Video Dance Video women dance video Viral Women Dance Video
      
Advertisment