पंजाब के किसानों के ऊपर महिला ने निकाली भड़ास, कहा- 'आप लोगों के पास सबकुछ है"

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला किसानों के ऊपर टूट गई है. महिला किसानों को इतना सुनाती है कि देख आप दंग रह जाएंगे. महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला किसानों के ऊपर टूट गई है. महिला किसानों को इतना सुनाती है कि देख आप दंग रह जाएंगे. महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
farmer protest viral video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

पंजाब में 30 दिसंबर को किसानों में पूर प्रदेश बंद का ऐलान किया था, जिसके बाद पंजाब में इसका व्यापक असर देखने को मिला. 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 4 बजे शाम तक किसानों ने पूरी तरह से राज्य को ठप कर रखा था. इस दौरान काम करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करन जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. 

Advertisment

आपको सबकुछ मिलता है फ्री?

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला किसानों के ऊपर टूट गई. किसानों के ऊपर अपना गुस्सा निकाल दिया है. महिला कहती है कि हम कहां पर जाए, आपने सारी दुकाने बंद करवा रखी हैं. हम कैसे कमाएंगे? आपके पास एसयूवी, फॉर्च्यूनर है. इस पर किसान कहता है कि तो क्या हुआ?

 महिला गुस्से में आगे कहती है कि आपकी लोन माफ हो जाती है. आपको फ्री बिजली मिलती है. आपको खाद फ्री मिलती है लेकिन हमे क्या मिलता है? महिला पंजाब बंद के कारण प्रदर्शनकारियों के ऊपर खुब चिल्लाती है. वहां मौजूद किसान और व्यापारी में काफी बहस होती है.

इन शहरों में ज्यादा देखने को मिला असर

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्च और किसान मजदूर मोर्च ने पंजाब बंद का ऐलान किया था, जिसका असर पूरे पंजाब में देखने को मिला. इसमें सबसे अधिक कहीं लोगों को परेशानी हुई तो पटियाला, अमृतसर और बठिंडा में हुआ.यहां पर लोगों को अपने दुकान मजबूर बंद करने पड़े. कई जगहों पर किसानों में दबाव बनाकर दुकानों को बंद कराया है. जैसे आपने इस वायरल वीडियो में देखा कि कैसे किसानों के प्रोस्टेट से ये सभी परेशान थे.

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि ये बंद होना चाहिए क्योंकि किसानों की भी अपनी मांग है. एक यूजर ने लिखा कि महिला ने बातें, जो कहीं वो अपने आप में सही है. कभी आप एक बार यूपी और बिहार के किसानों को देखना, कैसे रहते हैं. यहां के किसान तो राजा हैं फिर उन्हें लाभ ही लाभ चाहिए. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. 

ये भी पढ़ें- नए साल पर सांपों के रहस्य से उठा पर्दा, सच जानकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन!

Viral News Viral Video farmer-protest punjab viral news in hindi Farmer protest 2024 punjab protest
      
Advertisment