/newsnation/media/media_files/2025/02/25/x7vO8RoxBdmENcNsoP70.jpg)
वायरल ऑफिस डांस वीडियो Photograph: (X)
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इस बार एक वीडियो ने लोगों का खासा ध्यान खींचा है. वीडियो में एक महिला ऑफिस के अंदर “दिलबर-दिलबर” गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. महिला के शानदार डांस मूव्स को देखकर ऑफिस के बाकी कर्मचारी भी काम छोड़कर उसे देखने लगते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस कर रही है और ऑफिस का माहौल पूरी तरह बदल गया है. सहकर्मी भी इस अनोखे पल का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया.
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे ऑफिस में हमें भी नौकरी चाहिए!” वहीं, एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर हमारे ऑफिस में ऐसा होता, तो कभी छुट्टी नहीं लेते.”कुछ लोगों ने वीडियो को देखकर फनी कमेंट्स किए, तो कुछ ने इसे ऑफिस कल्चर के खिलाफ बताया. एक यूजर ने लिखा, “काम की जगह डांस? यह ऑफिस है या डांस क्लब?” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “कभी-कभी थोड़ा मस्ती करना जरूरी होता है, इससे माहौल खुशनुमा रहता है.”
इस ऑफिस में मेरी भी जॉब लगवा दो कोई 😭 pic.twitter.com/OkxWYvQwHY
— Fun and Viral 👻 (@Fun_and_Viral_) February 24, 2025
ये भी पढ़ें-चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो
ऑफिस में डांस करने के वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं. कुछ समय पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक कर्मचारी बॉस की गैरमौजूदगी में ऑफिस में डांस कर रहा था. ऐसे वीडियो लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ कई बार बहस का मुद्दा भी बन जाते हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो पर अब तक ऑफिस प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला ने अपने दोस्त को संगम में करवाया 'ऑनलाइन स्नान', वायरल हुआ वीडियो