/newsnation/media/media_files/2024/12/20/b0iCCP9LpwKcKaTqs0rM.jpg)
2 मिनट में जड़े 25 थप्पड़ (social media)
Pune Viral Video: पुणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां छेड़खानी करने पर महिला ने लेडी दबंग बनकर ना सिर्फ नशे में धुत आदमी को सबक सिखाया बल्कि उसे इतने थप्पड़ जड़े कि वह सॉरी-सॉरी बोलने लग गया. यह घटना बस की है, जहां भरी बस के अंदर एक शख्स ने नशे की हालत में महिला के साथ छेड़खानी की.
2 मिनट में महिला ने मनचलें का किया ऐसा हाल
आमतौर पर बसों और सड़कों पर महिलाओं के साथ मनचलें छेड़खानी या गलत तरीके से हाथ लगाते नजर आते हैं. कई बार महिलाएं चुप रह जाती है तो कई बार खुलकर विरोध नहीं कर पाती है, लेकिन इस बार जो हुआ, वह लोग देखते ही रह गए. महिला ने बहादुरी दिखाते हुए ना सिर्फ उसे चलती बस में सबक सिखाया बल्कि उसे पकड़कर थाने भी ले गई.
यह भी पढ़ें- तलाक-तलाक-तलाक, 10 लाख रुपये के लिए कोर्ट मैरिज के बाद विवाहिता को पति ने छोड़ा
A woman in Pune showed incredible courage by slapping a man 26 times in a crowded bus after he molested her pic.twitter.com/bhVF6g5bp7
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 19, 2024
गलत टच करने पर चलती बस में महिला ने सिखाया सबक
यह घटना महाराष्ट्र के पुणे की है. जहां एक शराबी ने नशे की हालत में महिला को गलत टच किया. जिसके बाद महिला ने 2 मिनट के अंदर मनचलें को करीब 25 थप्पड़ जड़ दिए. मनचला मांफी मांगता रहा, लेकिन महिला ने ना सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसे यह भी पूछा कि नशे की हालत में वह बस में आया कैसे. जब बस का कंडेक्टर बीच में आया तो महिला ने उसे भी फटकार लगाई और कहा कि एक शराबी को बस में कैसे एंट्री दी गई. उसके बाद सबक सिखाते हुए महिला आरोपी को लेकर थाने भी पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
25 थप्पड़ के बाद मनचलें को थाने ले पहुंची महिला
मनचला माफी मांगता रहा और थाने ना ले जाने की बात कही, लेकिन महिला ने उसकी एक नहीं सूनी और उसे थाने लेकर पहुंची. महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि महिला की बहादुरी को सलाम.