Triple Talaq Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला को उसके पति ने महज पैसों के लिए तलाक दे दिया. इतना ही नहीं उसे लंबे समय से 10 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. दरअसल, एक साल पहले ही महिला ने कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के बाद जब वह ससुराल आई तो ससुराल के लोग उस पर 10 लाख रुपये दहेज का दबाव बनाने लगे. जब महिला मायके से पैसे लेकर नहीं आ पाई तो पति ने उसे जान से मारने का भी प्रयास किया और दुपट्टे से गला घोंटने लगा.
10 लाख के लिए पति ने दिया तलाक
इतना ही नहीं विवाहिता के भतीजे ने भी उसके साथ दुष्कर्म का विरोध किया. ससुराल के लोग आए दिन विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. वहीं, पति ने 10 लाख रुपये के लिए विवाहिता को तलाक भी दे दिया. 21 अक्टूबर, 2023 को महिला ने इरशाद के साथ कोर्ट मैरिज की थी. शादी के शुरुआत में तो सबकुछ ठीक था, लेकिन बाद में ससुराल के लोग महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
यह भी पढ़ें- रेप के आरोप में ACP को कोर्ट से मिली राहत, IIT की छात्रा ने कहा- दे दूंगी जान...
दहेज नहीं दिया तो करने लगे प्रताड़ित
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति पहले से शादीशुदा था. जिसकी जानकारी उसे नहीं थी. शादी के बाद महिला को पता चला कि इरशाद ने पहले भी एक शादी कर रखी है. दहेज को लेकर विवाहिता के साथ ना सिर्फ मारपीट बल्कि छेड़छाड़ भी की जाने लगी.
विवाहिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज की शिकायत
महिला की शिकायत पर पुलिस ने इरशाद के साथ ही उसके भतीजे और घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. महिला अपने साथ इंसाफ की गुहार लगा रही है. वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही सच सामने आएगा. तलाक का मामला सामने आया है.