ACP Mohsin Khan Accused of Raping: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आई, जहां IIT कानपुर की एक छात्रा ने एसपी मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाया. इन आरोपों के बाद मोहसिन खान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने उन्हें बीते दिन राहत दी. कोर्ट ने मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.
मोहसिन खान को कोर्ट से मिली राहत
कोर्ट के इस फैसले के बाद आईआईटी की छात्रा ने एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डर है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्हें गलत आरोपों में ना फंसाया जाए. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छात्रा ने लिखा कि मैंने यूपी के कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज कराया था.
IIT की छात्रा ने एसीपी के खिलाफ उठाई आवाज
अब आरोपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है तो मुझे डर है कि कहीं मेरे साथ कुछ गलत ना हो. मुझे डर है कि मुझे गलत आरोपो में फंसाकर रणनीति तैयार ना की जाए. इससे ना सिर्फ मेरा आज बल्कि भविष्य भी खराब हो सकता है. अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं अपनी जान दे दूंगी. इसलिए मुझे इस उत्पीड़न से बचाने में अपना समर्थन करें.
यह भी पढ़ें- फेमस YouTuber राजवीर नोएडा में गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
आईआईटी की छात्रा के साथ रेप को दिया अंजाम
बता दें कि छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ थाने में रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. छात्रा ने यह भी कहा कि आईआईटी कानपुर से मोहसिन खान साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं. इस दौरान छात्रा और मोहसिन खान की दोस्ती हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
कॉलेज में पढ़ने के दौरान हुआ प्यार
नदीकियां बढ़ने के बाद एसीपी ने छात्रा के साथ रेप किया और उसे यह भी नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा है. जब छात्रा के सामने मोहसिन के शादीशुदा होने और कई तरह की सच्चाई सामने आई तो फिर उसने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी और एडीसीपी ने छात्रा से पूछताछ की. पूछताछ के बाद एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं, इस मामले में एसीपी ने हाई कोर्ट की ओर रूख किया. कोर्ट ने एसीपी को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी.