/newsnation/media/media_files/2025/04/24/7DWdPMeompp2PZHnLVp4.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक महिला चलती हुई सीलिंग फैन (छत का पंखा) के सामने खड़ी होती है और अचानक ऐसा स्टंट करती है, जो न सिर्फ जोखिम भरा है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता था.
पंखे के साथ ऐसा स्टंट?
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पूरी गंभीरता से पंखे की तरफ देख रही होती है. उसके हाव-भाव देखकर लगता है कि वह कुछ करने वाली है. कुछ ही पलों बाद वह एकदम से उछलती है और पंखे के एक ब्लेड (डैने) को अपने मुंह से पकड़कर रोक देती है. यह दृश्य कुछ ही सेकंड का है लेकिन इतना चौंकाने वाला कि जिसने भी देखा, उसे यकीन करना मुश्किल हुआ.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल गया और लाखों बार देखा जा चुका है. लोग हैरानी के साथ-साथ चिंता भी जता रहे हैं कि इस तरह का स्टंट न सिर्फ बेहद खतरनाक है, बल्कि दूसरों को भी इसे करने के लिए उकसा सकता है.
स्टंट देख यूजर्स क्या बोले
एक यूज़र ने लिखा , “ये बहादुरी नहीं, बेवकूफी है.” वहीं एक और ने कहा, “सोशल मीडिया के लाइक्स पाने के लिए जान जोखिम में डालना कहां तक ठीक है?” एक यूजर ने लिखा, "आज की तारीख में वायरल होने के लिए इंसान जान भी दे सकते हैं"
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है और महिला कौन है. कुछ लोगों का कहना है कि यह एक प्रैक्टिकल मजाक या एडिटेड वीडियो भी हो सकता है, लेकिन यदि यह असली है, तो यह एक बेहद गंभीर मामला है.
इस तरह के स्टंट जानलेवा हो सकते हैं. एक चलती हुई सीलिंग फैन की गति काफी तेज होती है और उसका ब्लेड अगर मुंह या चेहरे से टकरा जाए तो गंभीर चोट लग सकती है, यहां तक कि जान का खतरा भी हो सकता है.
यह वायरल वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया पर पॉपुलरटी पाने की होड़ में लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी को कितना खतरे में डाल रहे हैं. इस तरह के स्टंट्स को न दोहराना ही समझदारी है.
ये भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग के दौरान युवक ने बजाया ढोल, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका