सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या दिखा दे, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कभी कोई डांस वीडियो तो कभी अजीबोगरीब हरकतें लोगों को हैरान कर देती हैं. इसी कड़ी में अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर लोग वायरल होने के लिए कहां तक जा सकते हैं.
आखिर ऐसे कौन खाता है?
इस वीडियो में एक महिला एक बड़े बर्तन में बैठी होती है, जिसमें ढेर सारी चाउमीन भरी होती है. सबसे हैरानी की बात यह है कि महिला जानवरों की तरह चाउमीन खाने लगती है न कोई प्लेट, न चम्मच, और न ही कोई शिष्टाचार. वह सीधे बर्तन में मुंह लगाकर चाउमीन खा रही होती है, मानों किसी रियलिटी शो का टास्क कर रही हो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स में महिला को ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि यह सब सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने की कोशिश है.
कुछ यूज़र्स न लिखा कि इंसानियत खत्म हो गई है, अब सिर्फ व्यूज चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या यही है आज का ट्रेंड? शर्मनाक. एख यूजर ने लिखा कि जानवर भी इससे अच्छे खाते हैं.
हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह के कंटेंट को बढ़ावा देना गलत है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ऐसे वीडियो पर कार्रवाई करनी चाहिए.
यह पहली बार नहीं है जब किसी ने वायरल होने के चक्कर में अजीबोगरीब हरकत की हो. लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या व्यूज़ के लिए अब आत्म-सम्मान की भी कोई कीमत नहीं रही?