/newsnation/media/media_files/2025/07/30/viral-stunt-video-1-2025-07-30-17-09-36.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. यह वीडियो मौत का कुंआ यानी वेल ऑफ डेथ का है, जहां स्टंटमैन आमतौर पर मोटरसाइकिल और कारों से खतरनाक करतब दिखाते हैं. लेकिन इस बार नजारा कुछ अलग है और इतना चौंकाने वाला कि लोग बार-बार यह वीडियो देख रहे हैं.
बिना राइडर्स के दौड़ती है बाइक
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंट शो के दौरान एक बाइक को गोल-गोल दौड़ाया जा रहा है, लेकिन खास बात यह है कि बाइक पर कोई सवार नहीं है. यानी राइडर के बिना बाइक मौत के कुंए में तेजी से चक्कर लगा रही है. स्टंटमैन ने इतनी सटीक प्लानिंग और बैलेंसिंग के साथ बाइक को दौड़ाया कि वह बिना गिरे दीवारों पर चक्कर लगाती रही.
इसे कहते हैं मास्टर क्लास
यह दृश्य लोगों को हैरान कर देता है क्योंकि आमतौर पर बिना राइडर के कोई भी बाइक इतनी परफेक्टली नहीं दौड़ सकती. कई लोग इस वीडियो को देखकर अचंभित हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर इसे कैसे किया गया? कुछ ने इसे स्टंटमैन की मास्टर क्लास करार दिया है, तो कुछ ने इसे जानलेवा बताया है.
स्टंट को देख यूजर्स ने क्या लिखा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में शेयर कर चुके हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह स्टंट मनोरंजन के लिए ठीक है, लेकिन ऐसे खतरनाक करतबों में ज़रा सी चूक किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है.
वहीं कुछ लोग स्टंटमैन की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि यह देसी टैलेंट का अद्भुत नमूना है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है, लेकिन जिस तरह से यह वायरल हो रहा है, उससे साफ है कि लोगों की दिलचस्पी मौत के कुंए जैसे देसी रोमांच से अब भी जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ब्रिज पर दौड़ा युवक, चलती ट्रेन से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख नहीं होगा यकीन