/newsnation/media/media_files/2025/09/16/viral-video-train-smoking-2025-09-16-21-26-55.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हर किसी को चौंका दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन के एसी कोच में आराम से अपनी सीट पर बैठकर सिगरेट पी रही है. यह घटना इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना नियमों के खिलाफ है. इसके बावजूद महिला ने खुलेआम सिगरेट जलाई और यात्रियों की परवाह किए बिना धुआं उड़ाती रही.
नहीं रोकती है स्मोकिंग
वीडियो में साफ नजर आता है कि महिला आराम से सिगरेट पी रही होती है. उसी समय कोच में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया. लेकिन विरोध सुनते ही महिला शांत होने के बजाय और ज्यादा भड़क गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने न सिर्फ धूम्रपान जारी रखा बल्कि यात्रियों से बदतमीजी भी की. यात्रियों के मुताबिक, महिला का व्यवहार असभ्य और आक्रामक था, जिसने माहौल और बिगाड़ दिया.
ऐसे लोगों के ऊपर होना चाहिए कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. हर किसी ने महिला के इस रवैये की निंदा की है. कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि ट्रेन जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि रेलवे को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसा कदम न उठा सके.
ये कानून अपराध है
रेलवे एक्ट के तहत ट्रेन या रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके लिए जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है. इसके बावजूद समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. यही वजह है कि लोगों का गुस्सा और ज्यादा भड़क गया है. हैरानी की बात यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला किस ट्रेन का है और महिला कौन है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
लोगों का कहना है कि अगर इस वीडियो पर रेलवे ने सख्त एक्शन लिया, तो यह दूसरों के लिए सबक साबित होगा. वहीं, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर सुरक्षा और नियमों की निगरानी करने वाले अधिकारी ऐसे मामलों पर तुरंत ध्यान क्यों नहीं देते.
ये भी पढ़ें- सड़क पर दिखा विशालकाय ब्लैक कोबरा, देख लोगों ने कहा- "इतने बड़े भी होते हैं क्या"
सिगरेट पीने की तलब, बेईज्जत करवा देती हैं. वायरल वीडियो में चलती ट्रेन में इस तरह धूम्रपान करेगी तो सामने वाला आपकी करतूतों को दिखाएगा?@RailMinIndiapic.twitter.com/mXHxy0715s
— Tushar Rai (@tusharcrai) September 15, 2025