“बेटा IPS है, जेल में डलवा दूंगी”, स्कूटी सवार महिला ने कार सवार युवक को धमकाया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला युवक को हड़का रही होती है. इस महिला को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला युवक को हड़का रही होती है. इस महिला को देख आप भी हैरान हो जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral women video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

देश में अक्सर देखा गया है कि जब किसी के घर में कोई ऊंचे पद पर होता है, तो उसका असर उस पूरे परिवार के व्यवहार में झलकने लगता है. कई बार ऐसे लोग खुद को कानून से ऊपर समझ बैठते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने खुद को IPS अधिकारी की मां बताते हुए एक युवक को खुलेआम धमकाया.

Advertisment

युवक की नहीं सुनती है महिला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी चला रही होती है और वह गलती से एक खड़ी कार से टकरा जाती है, जिससे कार में स्क्रैच आ जाता है. कार सवार युवक महिला से विनम्रता से कहता है कि आपकी स्कूटी की वजह से मेरी कार को नुकसान पहुंचा है, कृपया उसकी भरपाई कीजिए. लेकिन युवक की यह बात सुनते ही महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.

तुम्हें जेल में डलवा दूंगी

महिला गुस्से में कहती है, “मैंने कुछ नहीं किया, ये तुमसे हुआ होगा.” युवक जब फिर से अपनी बात समझाने की कोशिश करता है, तो महिला चिल्लाते हुए कहती है, “तुम जानते नहीं, मेरा बेटा IPS है, तुम सबको जेल में डलवा दूंगी.”

इतना ही नहीं, वीडियो में महिला युवकों पर झूठे आरोप लगाते हुए यह जताने की कोशिश करती है कि युवक उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं जबकि वीडियो में युवक शांत दिखाई दे रहे हैं और लगातार महिला से बातचीत को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला के व्यवहार की जमकर आलोचना की है. कई यूजर्स ने लिखा कि अगर किसी का बेटा बड़े पद पर है, तो क्या आम जनता को डराया जाएगा? इस वीडियो ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ता और रुतबे का इस्तेमाल आम नागरिकों को धमकाने के लिए किया जाना चाहिए?

ये भी पढ़ें- "बोलते हैं कि मुस्लिम बन जाओ, युवक ने इस्लामिक देशों की खोली पोल!

Viral News Viral Video Viral Accident viral news in hindi
      
Advertisment