/newsnation/media/media_files/2025/07/02/viral-women-video-2025-07-02-21-12-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
देश में अक्सर देखा गया है कि जब किसी के घर में कोई ऊंचे पद पर होता है, तो उसका असर उस पूरे परिवार के व्यवहार में झलकने लगता है. कई बार ऐसे लोग खुद को कानून से ऊपर समझ बैठते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने खुद को IPS अधिकारी की मां बताते हुए एक युवक को खुलेआम धमकाया.
युवक की नहीं सुनती है महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी चला रही होती है और वह गलती से एक खड़ी कार से टकरा जाती है, जिससे कार में स्क्रैच आ जाता है. कार सवार युवक महिला से विनम्रता से कहता है कि आपकी स्कूटी की वजह से मेरी कार को नुकसान पहुंचा है, कृपया उसकी भरपाई कीजिए. लेकिन युवक की यह बात सुनते ही महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.
तुम्हें जेल में डलवा दूंगी
महिला गुस्से में कहती है, “मैंने कुछ नहीं किया, ये तुमसे हुआ होगा.” युवक जब फिर से अपनी बात समझाने की कोशिश करता है, तो महिला चिल्लाते हुए कहती है, “तुम जानते नहीं, मेरा बेटा IPS है, तुम सबको जेल में डलवा दूंगी.”
इतना ही नहीं, वीडियो में महिला युवकों पर झूठे आरोप लगाते हुए यह जताने की कोशिश करती है कि युवक उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं जबकि वीडियो में युवक शांत दिखाई दे रहे हैं और लगातार महिला से बातचीत को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला के व्यवहार की जमकर आलोचना की है. कई यूजर्स ने लिखा कि अगर किसी का बेटा बड़े पद पर है, तो क्या आम जनता को डराया जाएगा? इस वीडियो ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ता और रुतबे का इस्तेमाल आम नागरिकों को धमकाने के लिए किया जाना चाहिए?
After hitting the Car, the Woman threatened the Car Owner that She is the Mother of an IPS officer and will send everyone to Jail
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 2, 2025
pic.twitter.com/esCPzK4d0x
ये भी पढ़ें- "बोलते हैं कि मुस्लिम बन जाओ, युवक ने इस्लामिक देशों की खोली पोल!