New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/02/viral-videos-muslims-2025-07-02-19-27-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मुस्लिम देशों में घूमने के बाद अपनी कहानी बताता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी. वीडियो में एक युवक ट्रेन में सफर कर रहा होता है और वह कैमरे के सामने अपना अनुभव साझा करता है. युवक कहता है, “जब भी हम किसी मुस्लिम देश में जाते हैं, तो लोग हमें काफी परेशान करते हैं.
वहां के लोग बोलते हैं कि मुस्लिम बन जाओ, या फिर कहते हैं कि कुरान पढ़ो.” वह आगे बताता है कि जब वह मना करता है तो लोग उस पर दबाव बनाने लगते हैं. “मैं बोलता हूं कि क्यों करूं ऐसा? मेरी मर्जी है, लेकिन लोग फिर भी नहीं मानते. परेशान करते हैं”
वीडियो में युवक का चेहरा गंभीर दिखाई देता है और वह दावा करता है कि उसके साथ पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, उसने यह भी बताया कि कुछ बार तो लोगों ने जबरदस्ती की कोशिश भी की है. वीडियो में कुछ क्लिप्स भी हैं, जिनमें युवक के चारों तरफ कुछ लोग बैठे हैं और बहस जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाता कि वीडियो किस देश का है और वहां किस संदर्भ में यह बातचीत हो रही है.
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. एक पक्ष इसे धार्मिक कट्टरता का उदाहरण बता रहा है और सवाल उठा रहा है कि क्या आज भी किसी पर अपनी धार्मिक मान्यता थोपना जायज़ है? वहीं, दूसरा पक्ष इसे एकपक्षीय और भड़काऊ वीडियो करार दे रहा है. उनका कहना है कि हर देश में अलग-अलग अनुभव होते हैं, लेकिन पूरे समुदाय को गलत ठहराना नाइंसाफी है.
फिलहाल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसने एक बार फिर ट्रैवल, धर्म और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर बहस को हवा दे दी है. बता दें कि ये युवक ट्रैवल ब्लॉगर है, जिसका नाम शुभम है, जो बिहार का रहने वाला है. ये दुनिया के कई देशों का यात्रा कर चुके हैं.
An Indian travel vlogger went to Algeria.
— Incognito (@Incognito_qfs) July 2, 2025
Algeria has 99% muslim population. But they couldn't tolerate one Hindu tourist and started telling him to convert to Islam.
Indian man asked them why it is important for them that he converts to Islam...
One of the guy… pic.twitter.com/XcvChUNkPO
ये भी पढ़ें- अंतिम यात्रा में क्यों कहा जाता है “राम नाम सत्य है”, ये है बड़ी वजह