ट्रेन में महिला यात्री का हंगामा, बिना टिकट पकड़े जाने पर TTE से उलझी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video indian railway

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री ट्रेन में जमकर हंगामा करती नजर आ रही है. वीडियो देखने वालों के लिए यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. मामला तब शुरू होता है जब महिला बिना टिकट यात्रा करती पकड़ी जाती है. टिकट दिखाने के बजाय वह TTE से उलझ जाती है और ट्रेन की साफ-सफाई पर सवाल उठाने लगती है.

महिला खुद को बताती है वकील

Advertisment

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि महिला से जब टिकट दिखाने को कहा गया तो उसने विषय बदलते हुए ट्रेन के बाथरूम और लैट्रिन की गंदगी का मुद्दा उठाया. इस दौरान वह ऊंची आवाज में बात करती रही और खुद को वकील बताने लगी. महिला की हरकतों से ट्रेन में अन्य यात्री परेशान हो गए और उन्होंने भी उसका विरोध शुरू कर दिया.

अन्य यात्री भी हो गए परेशान

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला यात्री की बहस से माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. कई यात्री खुलकर महिला के खिलाफ बोलते हैं. एक यात्री तो यहां तक कह देता है कि, “आप कोर्ट का पावर दिखा रही हैं.” वहीं महिला बार-बार आरोप लगाती है कि TTE उसके साथ बदमाशी कर रहा है.

कब और कहां का है वीडियो?

इस वायरल वीडियो के बारे में अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह किस ट्रेन और किस जगह का है. लेकिन इंटरनेट पर यह तेजी से शेयर हो रहा है और लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि नियम तोड़ने पर सवाल उठाने का हक किसी को नहीं है, जबकि कुछ यूजर्स महिला के तर्कों को भी सही ठहराते दिखे. 

ट्रेन में महिला यात्री का यह हंगामा सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि सार्वजनिक जगहों पर नियमों का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है. टिकट न होने पर बहस या विवाद करने से स्थिति और बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- ट्रेन में महिला ने लगाया सिगरेट का कश, यात्रियों संग की बदतमीजी, वीडियो वायरल

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News
Advertisment