/newsnation/media/media_files/2025/09/19/viral-video-23-2025-09-19-15-39-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वायरल क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला को चलती बस में खुलेआम छेड़ा जा रहा है और बस में मौजूद यात्री चुपचाप तमाशबीन बने रहते हैं. यह घटना कहां की है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो बांग्लादेश का है.
खुलेआम महिला को छेड़ते हैं
वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई है. इस बीच एक महिला को कुछ लोग छेड़छाड़ करते दिखाई देते हैं. महिला खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन भीड़ के बीच वह असहाय नजर आती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके साथ सफर कर रही एक अन्य महिला उसकी मदद करने की कोशिश करती है, लेकिन स्थिति पर काबू नहीं पा पाती. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पूरी बस भरी होने के बावजूद कोई भी यात्री आगे आकर विरोध नहीं करता. सभी चुपचाप बैठे रहते हैं, मानो कुछ हो ही नहीं रहा हो.
सोशल मीडिया पर दावे
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि पीड़ित महिला हिंदू समुदाय से है और उसे इसी वजह से परेशान किया गया. हालांकि इन दावों की अभी तक किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो कहां और कब का है, यह भी स्पष्ट नहीं है. न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. चैनल ने साफ किया है कि यह खबर सोशल मीडिया दावों पर आधारित है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. यूजर्स का कहना है कि चाहे यह घटना कहीं की भी हो, ऐसी घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर क्यों आम यात्री चुप बैठे रहे और किसी ने महिला की मदद नहीं की. यह वायरल वीडियो न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भीड़ के बीच अक्सर जिम्मेदारी की कमी क्यों देखने को मिलती है.
Bangladesh 🇧🇩 : Hindu women harassed by Muslims publicly . pic.twitter.com/A0HfATR44l
— 🇧🇩🕉️News (@SanataniHinduBD) September 18, 2025
ये भी पढ़ें- युवक के हाथ पर बार-बार हमला करता सांप, लेकिन नहीं हुआ कोई असर