युवक के हाथ पर बार-बार हमला करता सांप, लेकिन नहीं हुआ कोई असर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप युवक को काट रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप युवक को काट रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral snake video (1)

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप एक युवक के हाथ पर बार-बार हमला कर रहा है.

युवक के ऊपर सांप का हमला

Advertisment

वीडियो में साफ दिखता है कि युवक आराम से खड़ा है और सांप उसके हाथों पर लगातार काटने की कोशिश कर रहा है. सांप के कई बार वार करने के बावजूद युवक के चेहरे पर न तो डर नजर आता है और न ही उसे किसी तरह की तकलीफ होती है. यह नजारा देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

क्या युवक को कुछ नहीं हुआ? 

लोगों को सबसे ज्यादा यह जानने की जिज्ञासा है कि आखिर सांप के काटने के बाद भी युवक को दर्द या कोई परेशानी क्यों नहीं हो रही? क्या यह सांप जहरीला नहीं था, या फिर युवक के शरीर पर सांप का जहर असर ही नहीं कर पा रहा था? वीडियो में मौजूद सांप की प्रजाति को लेकर भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. यही वजह है कि यह तय करना मुश्किल है कि वह जहरीला था या नहीं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह सांप शायद गैर-जहरीला रहा होगा, इसलिए युवक को कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं, कुछ अन्य लोगों का मानना है कि युवक को पहले से सांप पकड़ने और संभालने का अनुभव होगा, इसलिए वह डरा नहीं और बिल्कुल सामान्य दिखा. कुछ यूजर्स तो इसे स्टंट भी बता रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसा करने की कोशिश खतरनाक हो सकती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

एक्सपर्ट का कहना है कि सांप चाहे जहरीला हो या न हो, उसके काटने को हल्के में नहीं लेना चाहिए. कई बार गैर-जहरीले सांप का काटना भी गंभीर संक्रमण या एलर्जी का कारण बन सकता है. इसलिए किसी भी स्थिति में सांप से दूरी बनाए रखना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है.

ये भी पढ़ें- जंगल की रानियों पर हाथी का खतरनाक अटैक, बचाने के लिए नहीं आ पाए राजा जी

snake video viral Flying Snake Video snake video trending snake video snake videos Big Snake Video Sanp Ka Video Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment