जंगल की रानियों पर हाथी का खतरनाक अटैक, बचाने के लिए नहीं आ पाए राजा जी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी शेरनियों के झुंड पर हमला कर देता है. इस अटैक को देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी शेरनियों के झुंड पर हमला कर देता है. इस अटैक को देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
wildlife attack

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं. खासकर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो तो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. ऐसा ही एक ताज़ा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का हैरतअंगेज नजारा देखने को मिल रहा है.

Advertisment

अकेला हाथी शेरनियों पर हमला कर देता है

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक हाथी अकेले ही शेरनियों के झुंड पर हमला बोल देता है. जंगल का यह दृश्य लोगों को दंग कर रहा है, क्योंकि आमतौर पर शेर और शेरनी को जंगल का किंग और क्वीन कहा जाता है. लेकिन इस वीडियो ने साबित कर दिया कि ताकत और हिम्मत के मामले में हाथी भी किसी से कम नहीं है.

शेरनियां जाती हैं घबरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि घास के मैदान में शेरनियों का झुंड आराम से मौजूद होता है. तभी अचानक एक विशालकाय हाथी उनकी तरफ दौड़ पड़ता है. हाथी की आहट और रफ्तार देखकर शेरनियां घबरा जाती हैं और तुरंत भागने लगती हैं. कुछ ही सेकंड में पूरा झुंड वहां से दूर निकल जाता है. इस दौरान हाथी की गरज और उसके विशाल शरीर का दबदबा साफ महसूस किया जा सकता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

लोगों का कहना है कि यह वीडियो जंगल की असली सच्चाई को दिखाता है. भले ही शेर को जंगल का राजा कहा जाता हो, लेकिन हकीकत में हाथी का कद और ताकत इतनी ज्यादा होती है कि वह शेरनियों को भी आसानी से पीछे हटने पर मजबूर कर देता है. यही वजह है कि हाथी को अक्सर जंगल का असली मालिक कहा जाता है.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. हजारों लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि "ये है असली जंगल का बादशाह", तो कोई लिख रहा है कि "हाथी का रौब देखकर शेरनियां भी डर गईं". वहीं कुछ लोग इसे प्रकृति का संतुलन बताते हुए कह रहे हैं कि हर जीव का अपना अलग महत्व और सामर्थ्य होता है.

कुल मिलाकर, यह वीडियो इस बात की गवाही देता है कि जंगल में कोई भी जीव पूरी तरह से सर्वोच्च नहीं है. हालात और मौके के हिसाब से कभी शेर हावी हो जाता है तो कभी हाथी. लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर हाथी की ताकत और उसके रुतबे को साबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- क्या सच में हॉन्टेड है गोवा का एयरपोर्ट? वीडियो बनाकर मुसीबत में फंसे यूट्यूबर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video Today Wildlife Video Viral Viral Cheetah Wildlife Video
Advertisment