New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/12/JiMd4KxsH0WPsbT8hfNX.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको एक पल के लिए चौंक जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर ये महिला क्यों बोल रही है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बाइक पर हिंदू स्टीकर को देख आपत्ति जताती है. सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक में एक युवक बाइक से खड़ा रहता है. तभी एक किनारे खड़ी महिला आती है औऱ युवक से कहती है कि ये बाइक पर हिंदू क्यों लिखा हुआ है? इस पर युवक कहता है कि मैम आप कहां से हो? महिला इस बात का जवाब नहीं देती है और कहती है कि बताओ ना? इस पर युवक कहता है कि क्योंकि हम हिंदू हैं. महिला आगे कहती है कि अपने आप में इतना संकोचना क्यों?
How would you have responded to this woman? pic.twitter.com/KdFiEmlpSf
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 12, 2024
महिला कहती है कि आप हिंदू थोड़े ही हो? आप यूनिवर्सल बिंग हो. आप अपने आपको इतना क्यों सिकुड़ रहे हो. महिला कहती है कि ये सब हटाओ, हिंदू, मुस्लिम, ईसाई ये सब सियासत की बनाई हुई चीजे हैं. अगर आप इतने जबरदस्त हिंद होते तो माथे पर भगवान ओम लगाकर ना भेजते. वीडियो में आगे महिला और युवक के बीच बातचीत होती है और इस दौरान युवक कहने लगता है, ठीक है मैम, आप अगली बार मिलोगी तो आपको ये नहीं दिखेगा.
How would you have responded to this woman? pic.twitter.com/KdFiEmlpSf
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 12, 2024
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सभी को फ्री को ज्ञान देना है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवक को सीधे बोलना चाहिए था, आपको किसने बोला है ये ज्ञान देने के लिए. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें क्या दिक्कत है? ये क्या समाज सुधारक हैं. वायरल वीडियो के ऊपर कई लोगों ने अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- Kiss के चक्कर में सांप ने शख्स का नोचा मुंह, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो