"हिंदू क्यों लिखा है, हटाओ', बाइक पर लगे स्टिकर से महिला को हुई आपत्ति, कह दी ऐसी बात

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बाइक पर लगे हिंदू स्टिकर से प्रोब्लम हो जाती है. महिला युवक से कहती है कि इसे हटाओ, सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Woman objects Hindu sticker on bike

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लग जाते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको एक पल के लिए चौंक जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर ये महिला क्यों बोल रही है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला बाइक पर हिंदू स्टीकर को देख आपत्ति जताती है. सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

हिंदू स्टीकर से महिला को हुई आपत्ति

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक में एक युवक बाइक से खड़ा रहता है. तभी एक किनारे खड़ी महिला आती है औऱ युवक से कहती है कि ये बाइक पर हिंदू क्यों लिखा हुआ है? इस पर युवक कहता है कि मैम आप कहां से हो? महिला इस बात का जवाब नहीं देती है और कहती है कि बताओ ना? इस पर युवक कहता है कि क्योंकि हम हिंदू हैं. महिला आगे कहती है कि अपने आप में इतना संकोचना क्यों? 

भगवान ओम लगाकर क्यों नहीं भेजे? 

महिला कहती है कि आप हिंदू थोड़े ही हो? आप यूनिवर्सल बिंग हो. आप अपने आपको इतना क्यों सिकुड़ रहे हो. महिला कहती है कि ये सब हटाओ, हिंदू, मुस्लिम, ईसाई ये सब सियासत की बनाई हुई चीजे हैं. अगर आप इतने जबरदस्त हिंद होते तो माथे पर भगवान ओम लगाकर ना भेजते. वीडियो में आगे महिला और युवक के बीच बातचीत होती है और इस दौरान युवक कहने लगता है, ठीक है मैम, आप अगली बार मिलोगी तो आपको ये नहीं दिखेगा. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सभी को फ्री को ज्ञान देना है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवक को सीधे बोलना चाहिए था, आपको किसने बोला है ये ज्ञान देने के लिए. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें क्या दिक्कत है? ये क्या समाज सुधारक हैं. वायरल वीडियो के ऊपर कई लोगों ने अपनी राय दी है. 

ये भी पढ़ें- Kiss के चक्कर में सांप ने शख्स का नोचा मुंह, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Social media viral video today viral news in hindi latest video viral video today hindu Viral Video
      
Advertisment